धान की खरीद को लेकर मंडियों में किए गए हैं सभी उपयुक्त प्रबंध: डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब में धान की खरीद का सीज़न के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने मंडियों में किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बार जिले में लगभग 4,36,000 मीट्रिक टन धान की खरीद होने का अनुमान है और इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में खरीद एजेंसियों के साथ-साथ आढ़तियों और मार्केट कमेटियों को ज़िम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। मंडियों में पीने के पानी, रोशनी, शौचालय, तिरपाल, और अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके अतिरिक्त, धान की समयबद्ध लिफ्टिंग और भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि वे मंडियों में धान पूरी तरह सुखाकर ही लाएं ताकि नमी की वजह से खरीद प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। सही ढंग से सुखाए गए धान की खरीद न केवल तेजी से हो सकेगी बल्कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा या देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा और सुचारू खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी मेहनत का उचित मूल्य समय पर दिया जाएगा और मंडियों में पारदर्शिता व निष्पक्षता को सर्वोपरि रखा जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें