Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर द्वारा असलामाबाद के वाटर टैंक, अजीत नगर में ’पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ से संबंधित एक कार्यक्रम एैली. रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर इलाके के पार्षद मुखी राम, अलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर एैली. अशोक पुरी, कारगिल विजेता कैप्टन करनैल सिंह, रिटायर्ड कोच झिरमल सिंह, रिटायर्ड एस.डी.ई. (पी.डब्ल्यू.डी.) तरसेम सिंह और सुलक्खन सिंह, स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट श्री नत्थू राम और पंजाबी मातृभाषा के 86 वर्षीय सिपाही कुलतार सिंह कुलतार विशेष रूप से उपस्थित हुए।

’पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र गुप्ता, हरजीत कुमार, दीपक कुमार, शशि बाला और योगा टीचर पूर्णिमा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के परिचय के बाद वाटर टैंक के पास आम, टाहली और नीम के पेड़ लगाए गए। इस मौके पर एम.सी. मुखी राम ने अपने वार्ड में अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के लिए क्लब का धन्यवाद किया और उन्होंने इस इलाके के कारगिल विजेता, कोच और रिटायर्ड अधिकारियों को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया।

इंटरनेशनल डायरेक्टर एैली. अशोक पुरी ने बताया कि पेड़ लगाना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन इनकी देखभाल करना सबसे जरूरी काम है जो कि इलाके के जागरूक लोग ही कर सकते हैं, जिसके लिए मैं अजीत नगर के लोगों , योगा टीचर पूर्णिमा और उनकी टीम को बधाई देता हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ लगाना मनुष्य की सामाजिक जिम्मेदारी है। अगर हम पेड़ लगाते हैं, तभी हमारी अगली पीढ़ियाँ स्वस्थ जीवन जी सकती हैं।

इस अवसर पर अलायंस क्लब की ओर से कैप्टन करनैल सिंह, एम.सी. मुखी राम, कोच झिरमल सिंह, रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट नत्थू राम, रिटायर्ड एस.ई.डी. तरसेम सिंह, सुलक्खन सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद एम.सी. मुखी राम, एैली. राजेश कुमार और एैली. अशोक कुमार पुरी को आज का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मोहल्ला निवासियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कुलतार सिंह कुलतार जी के भांजे डॉ. प्रदीप सिंह सेठी, एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज अमृतसर की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने आज के समय में दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। आज के कार्यक्रम की पूर्ण सफलता के लिए अजीत नगर की योगा टीम और उनकी योगा कोच पूर्णिमा का विशेष योगदान रहा।

पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
  • Title : पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 28, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top