गुर्जर सम्राट मेहर भोज महान की 1209वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई |
केवल वे राष्ट्र ही प्रगति करते हैं जो अपनी संस्कृति और विरासत को जीवित रखते हैं - प्रोफेसर नरिंदर भूंबला |
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा (पंजीकृत) की पंजाब इकाई ने स्थानीय गर्ल्स कॉलेज, रत्तेवाल (बलाचौर) में चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मेहर भोज महान की 1209वीं जयंती और अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर नरिंदर भूंबला और अन्य ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और सम्राट मेहर भोज जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि केवल वे राष्ट्र ही प्रगति करते हैं जो अपने इतिहास, संस्कृति और संस्कृत को जीवित रखते हैं और उनसे प्रेम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गुर्जर समुदाय का एक गौरवशाली इतिहास है और इसे हर कीमत पर संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र भर से गुर्जर समाज से जुड़े गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवी, राजनीतिक एवं सामाजिक नेता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और सम्राट मेहर भोज महान की प्रतिमा पर पुष्प एवं मालाएं अर्पित की। इस अवसर पर काबल सिंह चेची महासचिव, मा. ज्ञान कटारिया शिक्षक नेता एवं मा. रविन्द्र कसाना सुरपुरी ने भी सम्राट मेहर भोज महान के जीवन, उनके द्वारा की गई वीरता की कहानियों, देशभक्ति की भावना, राजधर्म पर प्रकाश डाला तथा सभी देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को धर्म रक्षक, गुर्जर सम्राट मेहर भोज महान के जन्मदिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर काबल चेची, बलवीर सरपंच नोथी, मा जियान कटारिया, बलराम जेई रत्तेवाल, नरेश सरपंच बागोवाल, धर्मवीर चेची मालेवाल, जसपाल चेची मालेवाल, धर्मवीर बागोवाल, कपूर चंद डॉ. जसविंदर थानवाला, धरमिंदर बजार, गुरशक्ति बागड़ी मोहन माजरा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें