31 जुलाई को दिवंगत हुए हरसिमरन सिंह मुखोमाजरा का श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न:
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
31 जुलाई को सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए मुखोमाजरा निवासी हरसिमरन सिंह का आज गाँव के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया जिस में पहले घर पर आरंभ किए गए श्री सहज पाठ साहिब के भोग डाले गए उपरांत गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया गया। इस अवसर पर हलका विधायक डॉ. इसांक कुमार चब्बेवाल, लोक संघर्ष के संस्थापक नेता दर्शन सिंह मट्टू और किसान नेता तलविंदर सिंह हीर की ओर से पीड़ित परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना और गहरा दुःख व्यक्त किया और हर दुःख-सुख में उनका साथ देने का वादा किया। इस दुखद अवसर पर उनके परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए रिश्तेदार, मित्र, स्थानीय निवासी और राजनीतिक व संघर्षशील नेता पहुँचे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें