*गांव बीहडा के लख दाता लाला वाला पीर के स्थान पर वार्षिक मेला 22 मई को करवाया जाएगा/तनू खान
*इस वार्षिक मेले में प्रमुख कलाकार शामिल होकर अपने गीतों कव्वालियों द्वारा बाबा जी के चरणों में हाजरी लगवाएंगे/तनू खान
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव बीहडा के लख दाता लाला वाला पीर के स्थान पर वार्षिक मेला 22 मई को करवाया जाएगा इस संबंधी जानकारी देते हुए लेखक कलाकार तनू खान ने बताया के यह वार्षिक मेला समूह नगर निवासी और क्षेत्रीय संगतों के सहयोग के साथ साथ प्रवासी भारतीयों के सहयोग से बहुत ही श्रद्धा भाव से करवाया जाएगा इस वार्षिक मेले के दौरान चादर चढ़ाने और चिराग की रसम के अतिरिक्त मेला प्रातः करीब 10 बजे आरम्भ होगा जिस में प्रमुख कलाकार शामिल होकर अपने गीतों कव्वालियों से बाबा जी के चरणों में अपनी हाजरी लगवाएंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे इस अवसर पर संगतों को भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा और प्रबंधकों की ओर से मेले में शामिल गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें