17 मई को जलालपुर में होगा राज्य स्तरीय नशा मुक्ति समागम
मुख्यमंत्री भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल करेंगे संबोधित
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के अंतर्गत 17 मई को ब्लॉक टांडा के गांव जलालपुर स्थित सचिन पैलेस में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति समागम आयोजित किया जाएगा। इस समागम में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विशेष रूप से शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस संबंध में आज जलालपुर में समागम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधायक टांडा जसवीर सिंह राजा गिल ने की। बैठक में डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, एसएसपी संदीप कुमार मलिक, एडीसी निकास कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने बताया कि यह समागम युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समागम से जुड़ी सभी तैयारियों को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से पूरा करें।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध
बैठक में प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि समागम को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर समन्वय किया जाएगा। अधिकारियों को साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, पानी, चिकित्सा सुविधा, मंच व्यवस्था आदि से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस अवसर पर सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, एस.डी.एम दसूहा कंवलजीत सिंह, एस.डी.एम टांडा परमप्रीत सिंह, एस.पी नवनीत कौर गिल तथा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें