सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चगरां की छात्रा कोमल कौर ने स्कूल में टॉप किया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चगरां की छात्रा कोमल कौर पुत्री नरिंदर कौर पत्नी हरजिंदर चीकू निवासी बोहन ने 596/650 अंक लेकर स्कूल में टॉप किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ व गांव निवासियों ने कोमल कौर व पूरे परिवार को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें