Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

मिशन 2024 को लेकर मोदी मंत्र देने चंदीनगढ़ पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री डा राकेश पुंज

 मिशन 2024 को लेकर मोदी मंत्र देने चण्डीगढ़ पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री डा राकेश पुंज । किया कार्यकारिणी को घोषित।

नरेंद्र मोदी विचार मंच और मिशन न्यू इंडिया ने प्रदेश अध्यक्ष शिविंदर मंढोत्रा ​​के नेतृत्व में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया


www.bbcindianews.com

केशव वरदान पुंज 


चंडीगढ़ 

 

राष्ट्रीय संयोजक माननीय भाई श्री रवि चाणक्य जी की अनुकंपा से नरेंद्र मोदी विचार मंच और मिशन न्यू इंडिया ने प्रदेश अध्यक्ष शिविंदर मंढोत्रा ​​के नेतृत्व में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया* 


मिशन न्यू इंडिया और नरेंद्र मोदी विचार मंच ने चंडीगढ़ में  कार्यकारिणी बैठक का प्रदेश अध्यक्ष शिविंदर मंढोत्रा ​​के नेतृत्व में आयोजन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और उत्तर भारत के प्रभारी  माननीय डॉ. राकेश पुंज ने शिरकत करके नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां की और मिशन 2024 के लिए मोदी मंत्र से अवगत कराया । डा पुंज ने "इस बार 400 पार " का नारा देकर कार्यकर्ताओं को घरों से निकलकर अपने अपने बूथ को मजबूत करने का आवाहन किया । इस आयोजन में डा पुंज के साथ हिमाचल और चंडीगढ़ के प्रभारी श्री राकेश शर्मा जी का  कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्री रवि चाणक्य जी की असीम अनुकंपा के साथ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डा राकेश पुंज जी ने  श्री फ़क़ीर चाँद चौहान को अपर हिमाचल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और उनकी ताजपोशी की । 


चर्चा का एजेंडा यह था कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण और पिछले नौ वर्षों में उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रणनीतियों को कैसे लागू किया जाए। इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री डा राकेश पुंज जी ने 12 अक्टूबर 2023 को कर्नाटक के कलबुर्गी में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय "वार्षिक प्रीतिनिधि सभा" के विवरण पर विस्तार सहित चर्चा की । 









शिविंदर मंढोत्रा ​​ने कहा कि नरेंद्र मोदी विचार मंच का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के बारे में बताना और उन्हें उनकी सरकार द्वारा सफलतापूर्वक शुरू की गई विभिन्न योजनाओं से अपडेट रखना है ताकि वे उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। डॉ राकेश पुंज और श्री राकेश शर्मा ने कार्यकारिणी का मार्गदर्शन किया।

शिविंदर मंढोत्रा ​​ने मंच की कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की। डॉ राकेश पुंज ने नये पदाधिकारियों का स्वागत किया. नवनियुक्त सदस्य इस प्रकार हैं:

अजय कौशिक उपाध्यक्ष

अजय सिंगला उपाध्यक्ष

प्रीती वर्मा उपाध्यक्ष

राकेश शर्मा महासचिव

समीर चाकू सचिव - सोशल मीडिया एवं आईटी

रोहन सिंह पंवार सचिव-युवा प्रकोष्ठ

अंकज डढवाल सचिव-संगठन

विजय राणा सचिव-संगठन

सुश्री चाँदनी शर्मा सचिव - महिला प्रकोष्ठ

कार्यकारिणी सदस्य :- 

डॉ. आरएम जोशी,  सुश्री लवलीन गौतम, सुश्री सरगुन, सुश्री सुनीता डोगरा ,  सुश्री  सुरभि ठाकुर

अनिल निझावन, सुरिंदर तोमर , हंसराज शर्मा

 मिशन 2024 को लेकर मोदी मंत्र देने चंदीनगढ़ पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री डा राकेश पुंज
  • Title : मिशन 2024 को लेकर मोदी मंत्र देने चंदीनगढ़ पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री डा राकेश पुंज
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 04, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top