सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल खड्का कैम्प के द्वारा स्वच्छता अभियान 2023 “स्वच्छता ही सेवा” तहत खड्का गाँव एवं मार्किट एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल खड्का कैम्प के द्वारा स्वच्छता अभियान 2023 “स्वच्छता ही सेवा” के तहत दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को खड्का गाँव एवं मार्किट एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया | इस स्वच्छता अभियान में श्री रतनेश कुमार, कमांडेंट(प्रशिक्षण) सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड्का एवं अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, जवानों और नव प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और श्रमदान कर पुरे एरिया की साफ-सफाई की | इस स्वच्छता अभियान में श्रीमती राजरानी (सरपंच) खड्का गाँव और श्री राजकुमार (पूर्व सरपंच) चक साधू गाँव तथा ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने भी सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर श्रमदान किया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में मदद की |
इस अवसर पर श्री रतनेश कुमार, कमांडेंट (प्रशिक्षण) सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड्का ने ग्रामीणों एवं दुकानदारों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और आपिल की है कि आप लोग घर के व् दुकानों के प्लास्टिक व् कचरे के लिए कूड़ादान का ही इस्तेमाल करें | गीले व् सूखे कचरे के लिए अलग अलग कूड़ेदान का इस्तेमाल करें | अपने घर व् आप पास के इलाके को साफ सुथरा रखें | उन्होंने स्वच्छता अभियान को एक साथ मिलकर सफल बनाने के लिए गाँव के सरपंच व् ग्रामीणों का धन्यवाद किया |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें