Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 30 सितंबर 2023

गांव कंदोला जालंधर से मेहटीआना तक फोर लेन सडक़ निर्माण से होगी जनता को सुविधा : खन्ना

 गांव कंदोला जालंधर से मेहटीआना तक फोर लेन सडक़ निर्माण से होगी जनता को सुविधा : खन्ना

शहीद बाबा मती मैमोरियल सोसायटी के शिष्ट मंडल ने खन्ना को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर - दलजीत अजनोहा शहीद बाबा मती मैमोरियल सोसायटी डरोली कलां जालंधर के एक शिष्ट मंडल ने आदमपुर से गुजर रही बिस्त दोआब नहर के साथ निर्मित किए जा रहे फोर लेन सडक़ मार्ग को जालंधर की आदमपुर तहसील के गांव कंदोला से होशियारपुर के गांव मेहटीयाना तक बढ़ाने संबंधी जनता की मुख्य मांग को लेकर भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट की।

इस मौके शिष्ट मंडल ने खन्ना को बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा बिस्त दोआब नहर के साथ जो फोर लेन सडक़ मार्ग का निर्माण किया जा रहा है यह मार्ग जालंधर जिला की तहसील आदमपुर के गांव कंदोला में एयरपोर्ट टर्मिनल तक निर्मित होने जा रहा है। उन्होंने खन्ना को बताया कि गांव कंदोला से यही सडक़ मार्ग आगे होशियारपुर के गांव मेहटीआना तक जाता है। शिष्ट मंडल ने यह मांग की कि यदि आदमपुर तहसील के गांव कंदोला से यह फोर लेन मार्ग होशियारपुर के गांव मेहटीआना तक बढ़ा दिया जाए तो जालंधर, पठानकोट, अमृतसर, करतारपुर आदि शहरों से आने वाले यात्रियों के लिए यह फोर लेन मार्ग चंडीगढ़ जाने के लिए तथा प्रसिद्घ धार्मिक स्थलों आनंदपुर साहिब, किरतपुर साहिब व माता नयना देवी तक पहुंचने के लिए लोगों को आसानी होगी।

शिष्ट मंडल की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए खन्ना ने कहा कि आदमपुर तहसील के गांव कंदोला से यह फोर लेन मार्ग होशियारपुर के गांव मेहटीआना तक बढ़ाने से जनता को काफी सुविधा होगी और जनता का समय और पैसा दोनो बचेंगे। खन्ना ने शिष्ट मंडल की मांग संबंधी तुरंत केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा। इस मौके पर अजिंदर सिंह, रणबीर सिंह राणा, निपुण शर्मा आदि उपस्थित थे।

गांव कंदोला जालंधर से मेहटीआना तक फोर लेन सडक़ निर्माण से होगी जनता को सुविधा : खन्ना
  • Title : गांव कंदोला जालंधर से मेहटीआना तक फोर लेन सडक़ निर्माण से होगी जनता को सुविधा : खन्ना
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 30, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top