Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 30 सितंबर 2023

रयात बाहरा में शहीदे-आज़म भगत सिंह की जयंती पर समागम का आयोजन

 रयात बाहरा में शहीदे-आज़म भगत सिंह की जयंती पर समागम का आयोजन

होशियारपुर

 दलजीत अजनोहा

पोस्ट न्यूज इंडिया 

 रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में  शहीद -ए- आजम भगत सिंह की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।  इस मौके करवाए गए समागम  में  फार्मेसी , बीएड, मैनेजमेंट , इंजीनियरिंग नर्सिंग आदि कॉलेजों के छात्रों व् अध्यापकों ने हिस्सा लिया।  इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने सभी छात्रों और अध्यापकों को शहीदे-आज़म भगत सिंह के जन्मदिवस की बधाई दी। डॉ चंद्र मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि क्रांतिवीरों की जब भी बात होगी उस श्रेणी में शहीद भगत सिंह का नाम सबसे ऊपर है । उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने  देश की आज़ादी के लिए अपनी जवानी तथा सम्पूर्ण जीवन  देश के नाम लिख दिया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति के गीत  गीत गाकर भगत सिंह को याद किया और लड्डू बांटे गए । इस मौके  इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योत्स्ना , फार्मेसी कॉलेज के प्रभारी प्रो मनोज कटुआल , बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पल्लवी पंडित  ने  भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये और  छात्रों व् अध्यापकों को बधाई दी । इस दौरान   केक काटकर शहीदे-आज़म का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके कैंपस का समूह स्टाफ व्  छात्र मौजूद थे।

रयात बाहरा में शहीदे-आज़म भगत सिंह की जयंती पर समागम का आयोजन
  • Title : रयात बाहरा में शहीदे-आज़म भगत सिंह की जयंती पर समागम का आयोजन
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 30, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top