*🔶पंजाब में आरडीएक्स समेत पकड़े गए आतंकियों पर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए केस, जल्द से जल्द दी जाए सख्त सजा, मुख्यमंत्री के नाम पर पंजाब भर में सौपेंगे मांग पत्र : निशांत शर्मा*
*🔶जान हथेली पर रख कर आंतकियों, गैंगस्टरों व बदमाशों को भूखे शेर की तरह ढूंढती है पंजाब पुलिस, मुख्यमंत्री और डीजीपी से बच पाना असंभव : परमिंदर भट्टी*
*🔥🔥शिव सेना हिन्द ने फूंका पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई व आंतकवाद का पुतला*
मोहाली -(ਡਾ ਰਾਕੇਸ਼ ਪੁੰਜ) शिव सेना हिन्द की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा जी के में दिशानिर्देश पर आज आईएसआई व आतंकवाद का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस मौके राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पविन्दर भट्टी, , पंजाब उपाध्यक्ष राहुल मनचंदा, पंजाब चेयरमैन सोनू राणा, उत्तर भारत चेयरमैन सरदार राजिंदर धारीवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता यूथ विंग सरदार कीरत सिंह मोहाली, चंडीगढ़ प्रभारी प्रदीप गुप्ता, जिला मोहाली अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गोली समेत कई नेता मौजूद थे।
निशांत शर्मा ने पंजाब पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर में समय रहते एक बड़ी आतंकी वारदात को नाकाम करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने गुरदासपुर में 1 किलो आरडीएक्स (RDX) के साथ जिस युवक को पुलिस ने दबोचा है. व बीते दीनी जो जो भी आरोपी टिफन बम, आरडीएक्स आदि आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश में पकड़े गए है उन को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कौई भी पंजाब को दहलाने की कोई साजिश करने का सोचे भी नही।
उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के नाम पर पंजाब के सभी जिलों में मांग पत्र सौंप कर मांग करेंगे कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के जरिये केस चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी जी और पंजाब के डीजीपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों पर गर्व है जो पंजाब की अमन शांति के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस कई वर्षों से आंतकियो गैंगस्टरों गुंडे बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है जिस वजह से चारो तरफ पंजाब पुलिस की बहादुरी के चर्चे है।
हमारी पंजाब पुलिस ने आंतकी साजिशों का पर्दाफाश कर के फिर से एक बार साबित कर दिया कि पंजाब की धरती पर हिंसा को अंजाम देने की साजिश रचने वाले सीधे सलाखों के पीछे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द पिछले लंबे समय से आंतकियों व गैंगस्टरों को आगाह कर रही है कि वह पंजाब पुलिस के आगे घुटने टेक दें नही तो आंतकियों व गैंगस्टरों का बच पाना असंभव है।
परमिंदर भट्टी जी ने कहा कि डीजीपी साहिब समेत पंजाब पुलिस के जाबांज पुलिस अधिकारियों ने आतंकी साजिश को विफल कर जिस वीरता, अदभुद रणनीति और कार्य कुशलता का परिचय दिया है उसका लोहा आज सारा पंजाब ही नही देश मान रहा है ।
उन्होंने कहा कि जान हथेली पर रख कर आंतकियों, गैंगस्टरों व बदमाशों को भूखे शेर की तरह पंजाब पुलिस ढूंढती है,।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री चन्नी और डीजीपी समेत पंजाब पुलिस अधिकारियों से बच पाना असंभव है।
शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस का एक एक अधिकारी अपनी जान की बाजी लगा कर आंतकियों को पकड़ने में रात दिन सक्रियता से अपनी ड्यूटी निभा रहा है।
इन अधिकारियों की मेहनत से ही देश की एकता व अखंडता को अस्थिर करने वाली ताकतें पंजाब पुलिस के सामने घुटने टेक पाई है।
ऐसे जाबाज अफसरों पर पूरे देश को गर्व है।
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी की दिशानिर्देनुसार पंजाब पुलिस जिस बेहतर तरीके से गैंगस्टर्स व आंतकवाद के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है उस से आंतकियों व गैंगस्टर्स के होंसले पस्त हो गए है।
उन्होंने कहा कि आंतकियों को ये पता चल चुका है कि अगर उन्होंने किसी भी तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया तो या तो विक्की गोंडर जैसी मौत मिलेगी या जेल की रोटियां खानी पड़ेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें