Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

*जिन के बयानों से थरातें थे चीन-पाक : ऐसे जांबाज योद्धा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके देहात पर श्रद्धासुमन भेंट कर दी गई श्रद्धांजलि*

*जिन के बयानों से थरातें थे चीन-पाक  : ऐसे जांबाज योद्धा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके देहात पर श्रद्धासुमन भेंट कर दी गई श्रद्धांजलि* 

फिरोजपुर 9 दिसंबर { कैलाश शर्मा &कैप्टन सुभाष शर्मा }:- जिन के बयानों से थराते थे, चीन-पाक ऐसे जांबाज योद्धा को भारतीय जनता पार्टी फिरोजपुर की इकाई ने उनके देहांत पर श्रद्धासुमन भेट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के तमिलनाडु में हुए एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। जनरल रावत के अलावा 12 अन्य लोग भी इस हादसे में मारे गए इसमें जनरल रावत की पत्नी भी शामिल है। इस बेहद दुखद हादसे को श्री  दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी सेल (पंजाब) ने अपने दफ्तर शहरी मंडल अध्यक्ष श्री दविंदर नारंग ओर भारतीय जनता पार्टी फिरोजपुर के सदस्यों ने श्रद्धासुमन भेंट कर उन्हें सभी दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि दी 

श्री दविंदर बजाज ने कहा कि भारत ने एक जांबाज सपूत खो दिया है। जिसकी क्षति पूरी नहीं हो सकती उनकी जांबाजी के किस्से भारत हमेशा याद रखेगा भारत के लोग उसे कभी भुला नहीं पाएंगे।

इस मौके पर प्रीत बजाज कुश कटारिया नवनीत शर्मा रामतीर्थ रामजस अजय वर्मा चांद बजाज गुरबख्श सिंह अवतार सिंह और अशोक कुमार इत्यादि पार्टी के सदस्य उपस्थित थेl
*जिन के बयानों से थरातें थे चीन-पाक  : ऐसे जांबाज योद्धा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके देहात पर श्रद्धासुमन भेंट कर दी गई श्रद्धांजलि*
  • Title : *जिन के बयानों से थरातें थे चीन-पाक : ऐसे जांबाज योद्धा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके देहात पर श्रद्धासुमन भेंट कर दी गई श्रद्धांजलि*
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 10, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top