नई दिल्ली: (डॉ राकेश पुंज)क्या नवजोत सिंह सिद्धू का नया ठिकाना अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी होगा? ऐसा इशारा खुद सिद्धू ने किया है. दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह से दूरी के बीच सिद्धू को केजरीवाल अच्छे लगने लगे हैं. उन्होंने जो बयान दिया उससे तो यही लग रहा है कि वो झाड़ू थामने के लिए बेकरार हैं.
सिद्धू को अच्छे लगने लगे केजरीवाल
कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी कलह को दूर करने के पार्टी आलाकमान के प्रयासों के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है. मतलब साफ है कि सिद्धू को अच्छे लगने केजरीवाल लगे. उन्होंने ये कहा कि आम आदमी पार्टी जानती है कि पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है.
इससे एक दिन पहले आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए उनसे कहा था कि वह सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर राज्य की निजी बिजली कंपनियों से प्राप्त 'कोष' के बारे में ट्वीट करें. इसके बाद सिद्धू की यह टिप्पणी सामने आई है.
पूर्व क्रिकेटर और नेता सिद्धू ने ट्विटर पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की वीडियो साझा की जिसमें वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा की पिछली सरकार के दौरान ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को उठाने पर सिद्धू की तारीफ कर रहे हैं और मान खुद उन्हें 'ईमानदार' व्यक्ति बता रहे हैं. जनाब ने एक शायरी लिखते हुए ये तक कह दिया कि 'तुम अगर आप (AAP) में आयोगे तो कोई बात नहीं, तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी.'
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें