विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह करवाया गया
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करना था। इस समारोह में विद्यार्थियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना का गान किया। यू. के. जी कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, नर्सरी के विद्यार्थियों ने देश भक्ति का गीत ‘संदेशे आते हैं’ प्रस्तुत किया। तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के लाभ और हानियाँ बताई। जिसकी बहुत सराहना की गई। इसी बीच प्राइमरी की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मोनिका ने स्कूल की उपलब्धियां के बारे में बताया ।कक्षा चार के विद्यार्थियों ने ‘जर्नी ऑफ़ फोर युग’ बताया।तीसरी कक्षा के अंकुष्ठा ने ‘अड्डी धरती ते बज्जू’ पर नृत्य पेश किया। इस अवसर पर बच्चों ने तारे ज़मीन पर इमोशनल एक्ट भी पेश किया ।पांचवी कक्षा के विद्यार्थी पीयूष ने मधुर आवाज में भजन सुना कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर भिन्न-भिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंगला पंजाब ,सुनो गौर से दुनिया वालों ,नन्हा मुन्ना राही और सम्मी नृत्य पेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिमा सूद ने बच्चों को स्कूल में होने वाली गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भाषण देकर बच्चों और अभिभावकों का धन्यवाद किया ।स्कूल के सेक्रेटरी डॉ हर्षविंदर सिंह पठानिया ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा अभिभावकों को समय-समय पर स्कूल में होने वाली पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम का श्रेय प्राइमरी सेक्शन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मोनिका एवम् समस्त स्टॉफ को दिया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें