माहिलपुर में जगदंबे नौजवान सभा ने भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया
हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा –
जगदंबे नौजवान सभा, माहिलपुर की ओर से विशाल भगवती जागरण का आयोजन सरकारी स्कूल (लड़के) माहिलपुर में अध्यक्ष केवल अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया। यह आयोजन स्थानीय निवासियों, प्रवासी भारतीयों और दुकानदारों के सहयोग से अत्यंत श्रद्धा और प्रेम के साथ संपन्न हुआ।जागराण की शुरुआत नवग्रह पूजा से हुई। इसके उपरांत प्रसिद्ध कलाकार मनी खान और अंतरराष्ट्रीय गायक व पंजाबी कलाकार रोशन प्रिंस ने देवी मां की महिमा का गुणगान कर कार्यक्रम को ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।इस अवसर पर पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी (गढ़शंकर), भाजपा नेता निमिषा मेहता, नगर पंचायत माहिलपुर के प्रधान दविंदर सिंह सैणी, मनदीप सिंह बैंस मुख्य सेवादार बापू गंगादास, भाजपा नेता डॉ. दिलबाग राय, उपप्रधान शशि बगड रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुभाष गौतम, गीतकार गुरविंदर कैंडोवाल, अमनदीप सिंह बैस तथा अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम में राजीव बसी, उपप्रधान बलराम चंद, किशोर शिमला, राजकुमार खजांची, अंकित खन्ना, अमर लाल शर्मा, विपिन शर्मा, जुगिंदर पाल, मुनीत खन्ना, नरिंदर नरूला, राहुल बसी, वरूण शर्मा, रवी तनेजा, पूनम तनेजा, बलवीर ठाकुर, डॉ. जस्सी, करण ठाकुर महिता, प्रवीन बिट्टू, अशोक राणा, नरिंदर तनेजा, सुभाष गौतम, सुरिंदर शर्मा, राजकुमार राजू (काउंसलर), रीटा रानी (पूर्व काउंसलर), धर्म सिंह फौजी, लेक्चरर बलदेव सिंह (काउंसलर), विक्की अग्निहोत्री, बलविंदर मर्वाहा (काउंसलर), रामा हरजीव, सतीश अग्रवाल, गायक जिंदर खानपुरी, जतिंदर कुमार सोनू, परमीते सिंह गोल्डी और अन्य कमेटी सदस्य भी उपस्थित रहे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें