Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

अकाल अकादमी मायोपट्टी के विद्यार्थियों द्वारा नडालों में नशा विरोधी नाटक का मंचन

 अकाल अकादमी मायोपट्टी के विद्यार्थियों द्वारा नडालों में नशा विरोधी नाटक का मंचन

हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा।

गुरुद्वारा जनम स्थान संत बाबा निधान सिंह जी, गांव नडालों में जत्थेदार बाबा गुरमीत सिंह जी के मार्गदर्शन में अकाल अकादमी मायोपट्टी के विद्यार्थियों ने नशे के विरुद्ध एक नाटक का मंचन किया। विद्यार्थियों ने इस नाटक की प्रस्तुति अत्यंत प्रभावशाली और अनुशासित ढंग से दी।इस अवसर पर संबोधित करते हुए बाबा जर्नैल सिंह ने कहा कि यह स्कूल स्टाफ का सराहनीय प्रयास है, जिसके माध्यम से वे समाज को नशे की बुराइयों से बचाने और जागरूक करने के लिए विभिन्न गांवों में नशा विरोधी नाटकों का आयोजन कर रहे हैं।अकाल अकादमी मायोपट्टी से आए विद्यार्थियों ने इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के ऐतिहासिक महत्व को जाना और निर्माणाधीन सुंदर इमारत के दर्शन भी किए।कार्यक्रम में रंजीत कौर, अमनिंदर कौर, प्रदीप कौर, अकविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, सुरिंदर कौर, जसकनप्रीत कौर, भूपिंदर, जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा, भाई रणजोध सिंह नडालों, ग्रंथी आकाशदीप सिंह बासरके गिल्लां, अमरजीत सिंह राजा जांगलियाणा, हरभजन कौर, किशन सिंह बाबा बिंदर, लखविंदर सिंह बिंदा और धर्मिंदर सिंह सोनू सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अकाल अकादमी मायोपट्टी के विद्यार्थियों द्वारा नडालों में नशा विरोधी नाटक का मंचन
  • Title : अकाल अकादमी मायोपट्टी के विद्यार्थियों द्वारा नडालों में नशा विरोधी नाटक का मंचन
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 20, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top