Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब होशियारपुर ने श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव मनाया

 मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब होशियारपुर ने श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव मनाया


• गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय में विशेष कीर्तन समारोह का आयोजन


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा


मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब होशियारपुर रजि. द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय निवासियों के सहयोग से, अध्यक्ष सरबजीत सिंह बडवाल की देखरेख में गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय मोहल्ला टिब्बा साहिब, होशियारपुर में चौथे गुरु, धन धन श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की महिलाओं ने हरदीप कौर निज्जर के नेतृत्व में सुबह श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया और उसके बाद प्रसिद्ध रागी भाई गुरपाल सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब तरनतारन के सहयोग से सजाए गए विशेष कीर्तन दीवान में प्राचीन कीर्तन शैली के जत्थे ने तांती वाद्य पर कीर्तन कर संगत को गुरमत संगीत की प्राचीन एवं समृद्ध विरासत से निहाल किया। इसके अलावा गुरमत संगीत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर पंजाब एंड सिंध बैंक के जत्थे ने निर्धारित रागों में कीर्तन कर संगत का मन मोह लिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के बच्चों के कीर्तन जत्थों के साथ भाई सतिंदर सिंह आलम हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री हर जी सहाय मोहल्ला टिब्बा साहिब और ज्ञानी जसविंदर सिंह परमार जत्थे ने कीर्तन और श्री गुरु रामदास जी के जीवन इतिहास पर चर्चा करते हुए श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस कार्यक्रम में जसविंदर सिंह परमार महासचिव सिख वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर, दर्शन सिंह पलाहा अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय, डॉ. हरजिंदर सिंह ओबराय, हरजीत सिंह नंगल अध्यक्ष भाई घनैया जी निष्काम सेवक सभा हरियाणा, ओकार सिंह धामी मुख्य सेवादार गुरु नानक दरबार नूरपुर, डॉ. लखबीर सिंह, बरिंदर सिंह परमार, हरबख्शपाल सिंह, हरबंस सिंह सैब, गुरचरण सिंह जिंद, जसवीर सिंह हरियाणा, बलजिंदर सिंह नंगल। पीआर. बलवीर सिंह सैनी, कुलविंदर कौर परमार, हरदीप कौर, सरबजीत कौर चीमा, सरबजीत कौर बड़वाल, डॉ. जगजीत सिंह बड़वाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सरबजीत सिंह बड़वाल, महासचिव प्रिं. बलवीर सिंह सैनी ने प्रमुख हस्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। मंच संचालन गुरबिंदर सिंह पलाहा ने किया और गुरु का लंगर लगातार चलता रहा।

मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब होशियारपुर ने श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव मनाया
  • Title : मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब होशियारपुर ने श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव मनाया
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 21, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top