Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

इंग्लैंड निवासी देव राज लंगाह परिवार की ओर से श्री चरणछोह बेगमपुरा के लिए दोहते की खुशी में सेवा भेजी

 इंग्लैंड निवासी देव राज लंगाह  परिवार की ओर से श्री चरणछोह बेगमपुरा के लिए दोहते की खुशी में  सेवा भेजी

हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा

श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थल चरणछोह सचखंड बेगमपुरा, श्री खुरालगढ़ साहिब के लंगर संचालन हेतु देव राज लंगाह, जो इंग्लैंड में निवास करते हैं, द्वारा दोहते की खुशियों के अवसर पर गुरु महाराज का धन्यवाद व्यक्त करते हुए 11 हजार रुपये की सेवा योगदान दी गई है।राष्ट्रीय प्रधान संत सतविंदर हीरा, जो ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (पंजीकृत) भारत के हैं, से फोन पर संवाद करते हुए देव राज लंगाह ने श्री चरणछोह बेगमपुरा में आने वाले समय में भी गुरुघर की सेवा के लिए लंगाह परिवार की उपस्थिति और सहयोग का संकल्प लेने की बात कही।आदि धर्म साधु समाज के राष्ट्रीय प्रधान संत सरवन दास जी सलेमटावरी, सीनियर मीत प्रधान गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी तथा संत सतविंदर हीरा ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान ने श्री बेगमपुरा गुरुघर की सेवा में योगदान हेतु देव राज लंगाह इंग्लैंड निवासी परिवार का हृदय से धन्यवाद किया।इस अवसर पर संत सतविंदर हीरा ने कहा कि श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थल चरणछोह सचखंड बेगमपुरा श्री खुरालगढ़ साहिब में संत महापुरुषों और संगतों द्वारा बड़ा सेवा कार्य आरंभ किया गया है और सत्संग समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026-27 के दौरान श्री चरणछोह बेगमपुरा आदि धर्म मिशन के प्रचार का एक बड़ा प्लेटफार्म और केंद्र बन जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि देश-विदेश की संगतों के मनों में भारी श्रद्धा है और उन्हें सहयोग तथा समर्थन मिले रहा है, जिसके लिए आदि धर्म मिशन सदैव संगतों का ऋणी व आभार व्यक्त करेगा।

इंग्लैंड निवासी देव राज लंगाह  परिवार की ओर से श्री चरणछोह बेगमपुरा के लिए दोहते की खुशी में  सेवा भेजी
  • Title : इंग्लैंड निवासी देव राज लंगाह परिवार की ओर से श्री चरणछोह बेगमपुरा के लिए दोहते की खुशी में सेवा भेजी
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 12, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top