Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

जहाँ युवाओं की सोच शामिल हो जाती है, वहाँ राजनीति नहीं, परिवर्तन होता है — सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल

 जहाँ युवाओं की सोच शामिल हो जाती है, वहाँ राजनीति नहीं, परिवर्तन होता है — सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल 



होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 

 आगामी ज़िला परिषद् एवं ब्लॉक समिति चुनावों के मद्देनज़र सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के यूथ विंग कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की, जिसमें चुनावी रणनीति, बूथ मज़बूती और विकास को केंद्र में रखकर सकारात्मक प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में युवाओं की भूमिका को लोकतंत्र की सबसे प्रभावी शक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकारें युवा दृष्टि और ऊर्जा से मज़बूत होती हैं। 



 इस बैठक में युवा संयोजक शुभाष शर्मा शुभम और उनकी पूरी टीम मौजूद रही। सांसद ने युवा टीम के प्रयासों और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आगामी जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनावों में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की कि चब्बेवाल क्षेत्र के युवा संगठन को मजबूती देने के लिए लगातार सक्रिय हैं। सांसद डॉ. राजकुमार ने बैठक में कहा कि सरकार की विकास योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाने में युवा टीम की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने युवाओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने और जनता के मुद्दों को समझकर उन पर काम करने की सलाह दी। 


सांसद ने कहा कि चब्बेवाल क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास में पिछले वर्षों में व्यापक कार्य किए गए हैं, जिन्हें जनता के सामने प्रभावी ढंग से रखना आवश्यक है। युवा संयोजक शुभाष शर्मा ने बताया कि उनकी टीम हर गांव में जाकर लोगों से संवाद कर रही है और युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य तेज़ी से जारी है। उन्होंने कहा कि चब्बेवाल के युवा पार्टी की जीत में सक्रिय भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा कि यूथ विंग बूथों पर मजबूत नेटवर्क तैयार कर रहा है ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू और प्रभावी तरीके से चले। 



 सांसद ने युवाओं को एकजुट रहने और सकारात्मक प्रचार पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितने भी भ्रम फैलाए, लेकिन विकास की सच्चाई और जमीनी काम जनता को भली-भांति दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि संगठन और युवा टीम की कड़ी मेहनत से चब्बेवाल क्षेत्र आगामी चुनावों में पार्टी को शानदार जीत दिलाएगा।

जहाँ युवाओं की सोच शामिल हो जाती है, वहाँ राजनीति नहीं, परिवर्तन होता है — सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल
  • Title : जहाँ युवाओं की सोच शामिल हो जाती है, वहाँ राजनीति नहीं, परिवर्तन होता है — सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 12, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top