Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 6 सितंबर 2025

इंद्रजीत चौधरी द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं की पुस्तक "द रेन ऑफ लाइफ" का लोकार्पण हुआ!

 इंद्रजीत चौधरी द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं की पुस्तक "द रेन ऑफ लाइफ" का लोकार्पण हुआ!

 


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कृति संरक्षण सोसायटी, होशियारपुर द्वारा चौधरी रेस्टोरेंट में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सोसायटी के सदस्य इंद्रजीत चौधरी द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं की पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मास्टर रघवीर सिंह और मास्टर निर्मल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. धर्मपाल साहिल ने  

 पुस्तक में लिखी कई कविताओं का वर्णन किया और कहा कि इन कविताओं का बहुत गहरा अर्थ है और पाठकों से अनुरोध है कि वे इन कविताओं को पढ़कर लाभ उठाएँ! इस अवसर पर सोसायटी के सलाहकार संजीव तलवाड़  ने लेखक की दो कविताओं "दोस्ती" और "हमारा घर" का जिक्र करते हुए कहा कि लेखक इंद्रजीत चौधरी एक सच्चे मित्र और प्रकृति प्रेमी हैं। इस पुस्तक की प्रस्तावना भी सोसायटी के महान निदेशक और प्रख्यात समाजसेवी डॉ अजय बग्गा ने लिखी है! उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा से बाहर निकलकर दूसरी भाषाओं में लिखना कोई आसान काम नहीं है, और दूसरी भाषा में कविता लिखना तो और भी मुश्किल काम हो जाता है! जिसे केंद्र के चौधरी ने बड़ी शिद्दत से पूरा किया है। कार्यक्रम में शामिल हुए संगीत जगत के महान गायक और निदेशक गुरदीप सिंह ने लेखक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंद्रजीत चौधरी वास्तव में एक सरल और सहज इंसान की प्रतिमूर्ति हैं! और उनके द्वारा लिखी गई कविताएं इस बात की गवाही देती हैं। सोसायटी के अध्यक्ष मास्टर कुलविंदर सिंह जंडा ने कई कविताओं का वर्णन करते हुए कहा कि ये कविताएं उनके दिल की गहराइयों से लिखी गई हैं। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं को बताया कि इंद्रजीत चौधरी समाज के एकमात्र ऐसे कवि हैं जो पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में कविताएँ लिखते हैं जो समाज के लिए बहुत गर्व की बात है।  इस अवसर पर श्रीमती जसविंदर कौर, केशव चौधरी, संजीव चौधरी, सुरिंदरजीत, राजकुमारी, महिंदर चंदा, समाज के सदस्य राजीव तलवार, जीवन लाल, मोहन लाल कलसी, श्रीमती परमिंदर कौर, श्रीमती बंदना कुमारी, कलसी, रमन कुमार, नीरज मान आदि उपस्थित थे!

इंद्रजीत चौधरी द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं की पुस्तक "द रेन ऑफ लाइफ" का लोकार्पण हुआ!
  • Title : इंद्रजीत चौधरी द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं की पुस्तक "द रेन ऑफ लाइफ" का लोकार्पण हुआ!
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 06, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top