Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

बाढ़ की मार से बिमार मरीज़ों के लिये एक मैडिकल कैम्प लगाया गया

 बाढ़ की मार से बिमार मरीज़ों के लिये एक मैडिकल कैम्प लगाया गया 

 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


एलायन्स क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रि-119 की ओर से एलायन्स क्लब इंटरनैशनल के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर भंगी चोअ, दशहरा ग्राऊंड में जो झोंपड़ियां हैं, में बाढ़ की मार से बिमार मरीज़ों के लिये एक मैडिकल कैम्प लगाया गया जिसमें मुफ्त दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर हड्डियों के डाक्टर एैली डॉ.एम.जमील बाली, डॉ. जीत साजन तथा एैली डॉ. अशोक पुरी विशेष तौर पर पहुंचे। इस प्रोग्राम के प्रोजैक्ट चेयरमैन एैली रमेश कुमार थे। 

चोअ में बाढ़ की मार से बहते गंन्दे पानी के कारण रहने वाले लोगों में चमड़ी की बिमारियां तथा बुखार आदि से पीढ़ित तकरीबन 85 मरीज़ों का चैकअप करके दवाईयां दी गईं। इस अवसर पर डॉ.एम.जमील बाली ने बताया कि गन्दे पानी में घूमने के साथ चमड़ी की बिमारियों अक्सर हो जाती हैं जिसके लिये आम लोगों को चाहिये कि वो अपनी टांगों के पर सरसों के तेल का अक्सर इस्तेमाल करें। इसके साथ 75 प्रतिशत बिमारियां अपने आप समाप्त हो जाती हैं। इस उपरांत इंटरनैशनल डायरैक्टर एैली अशोक पूरी ने बताया कि इंटरनैशनल प्रैज़ीडैंट एैली सुशील कुमार जी के प्रयासों से समूह भारत में आज का दिन सेवा के तौर पर मनाया जा रहा है। पंजाब में बाढ़ की मार के साथ 1500 गांवो में हुये नुक्सान को वैसे तो पूरा नहीं किया जा सकता पर हम उन सभी लोगों की सेवा के लिये बठिंडा, लुधियाना, फरीदकोट, जालंधर तथा होशियारपुर से अपनी यथाशक्ति के अनुसार योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर डॉ.जीत साजन तथा प्रोजैक्ट चेयरमैन एैली रमेश कुमार को दोशाले देकर सम्मानित किया गया।

बाढ़ की मार से बिमार मरीज़ों के लिये एक मैडिकल कैम्प लगाया गया
  • Title : बाढ़ की मार से बिमार मरीज़ों के लिये एक मैडिकल कैम्प लगाया गया
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top