Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

करड़ा गोत्र के जठेरो का वार्षिक जोड़ मेला आयोजित किया गया

 करड़ा गोत्र के जठेरो का वार्षिक जोड़ मेला आयोजित किया गया



होशियारपुर/दलजीत अजनोहा


समूह  क्षेत्र निवासियों के सहयोग से करड़ा गोत्र के जठेरो का वार्षिक जोड़ मेला, गांव बिंजो में  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा  से मनाया गया। इस मेले में सबसे पहले श्री निशान साहिब जी की रस्म अदा जिन्हें चिराग रोशन किए गए और श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में करड़ा गोत्र से संबंधित संगत माथा टेकने पहुंची। संगतों की ओर से अपने बुजुर्गों की पूजा अर्चना की  और धार्मिक रस्में पूरी कर मनोतियां मांगीं।


अंत में संत महापुरुषों को प्रबंधकों की ओर से सिरोपयो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चाय-पकौड़े और गुरु का लंगर निरंतर वितरण किया गया  । मेले में रागी-ढाडी और गायकों ने गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत कर आई हुई संगतों को निहाल किया।


इस मौके पर पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल, बलवीर कौर ठंडल, चिरंजी लाल, जसवीर सिंह, राज कुमार, महिंदर पाल, ज्ञान सिंह अप्परा, धर्मपाल करड़ा, हरद्याल सिंह, रामजीत सिंह, मुकद्दर करड़ा, हुसन लाल (जज हाई कोर्ट), रशपाल करड़ा, तीर्थ करड़ा, बलवंत कुमार (पूर्व चीफ इंजीनियर पटियाला) आदि मौजूद थे।

करड़ा गोत्र के जठेरो का वार्षिक जोड़ मेला आयोजित किया गया
  • Title : करड़ा गोत्र के जठेरो का वार्षिक जोड़ मेला आयोजित किया गया
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 19, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top