Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 7 सितंबर 2025

बाढ़ पीड़ितों के लिए 80 हजार रुपए का दिया सहयोग - डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन को सौंपा चैक

 बाढ़ पीड़ितों के लिए 80 हजार रुपए का दिया सहयोग

- डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन को सौंपा चैक

 

- डिप्टी कमिश्नर ने इस कदम को दूसरों के लिए प्रेरणादायक बताया


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

डिप्टी कमिश्नर एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष आशिका जैन ने बताया कि इस समय पूरा पंजाब बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है। ऐसे कठिन समय में जहां सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है, वहीं समाजसेवी संस्थाएं, स्वयंसेवी संगठन, कंपनियां, स्कूल व कॉलेज भी आगे आकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रही हैं और मानवता का कर्तव्य निभा रही हैं।


उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में रेड क्रॉस अस्पताल भलाई सेक्शन, होशियारपुर की लेडी विंग की लगभग 15 सदस्याओं ने आपसी सहयोग से 80,000 रुपए एकत्र कर जिला रेड क्रॉस सोसायटी को भेंट किए। यह राशि विशेष रूप से बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रदान की गई है।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने इस योगदान के लिए भलाई सेक्शन की सदस्याओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह कदम दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जिले के दानी सज्जनों, उद्योगपतियों और समाजसेवी संगठनों से अपील की कि वे भी आगे आकर बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद में भागीदार बनें।

जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद ने बताया कि रेड क्रॉस अस्पताल भलाई सेक्शन, होशियारपुर की सदस्यों ने यह योगदान देकर यह विश्वास दिलाया है कि वे हर समय आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हैं और भविष्य में भी किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर हरसंभव सहयोग देंगी।

इस अवसर पर राकेश कपिला, कार्यकारिणी कमेटी सदस्य, कुलदीप कोहली, निशा विज, कुमकुम सूद, डॉली चीमा तथा संयुक्त सचिव अदित्या राणा विशेष रूप से उपस्थित थे।

बाढ़ पीड़ितों के लिए 80 हजार रुपए का दिया सहयोग  - डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन को सौंपा चैक
  • Title : बाढ़ पीड़ितों के लिए 80 हजार रुपए का दिया सहयोग - डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन को सौंपा चैक
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 07, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top