Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

होशियारपुर प्रशासन का कदम: 31 सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ियों में फागिंग कर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित

 होशियारपुर प्रशासन का कदम: 31 सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ियों में फागिंग कर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित


-    मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम को ध्यान में रखकर की गई कार्रवाई


-    समाज-प्रशासन साझेदारी से बच्चों को मिलेगा सुरक्षित माहौल


-    स्कूलों और आंगनवाड़ियों में करवाई गई फागिंग, विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकताः आशिका जैन


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों और आंगनवाड़ियों में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक फागिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एस.डी.एम. होशियारपुर गुरसिमरजीत कौर ने किया, जिसमें होशियारपुर के वालंटियर्स और होम गार्ड्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


जानकारी देते हुए एस.डी.एम. ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को 31 सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में फागिंग की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों और अध्यापकों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव प्रदान करना है। आने वाले दिनों में भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी ताकि शिक्षण संस्थानों का वातावरण सुरक्षित और स्वस्थ बना रहे।


फागिंग किए गए संस्थानों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल, खड़कां, अज्जोवाल, नारु नंगल और चब्बेवाल, सरकारी हाई स्कूल भीखोवाल, गोबिंदपुर खुणखुण, नलोइयां, आदमवाल और घासीपुर, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल महिंदपुर, बागपुर, सतौर, आदमवाल, अज्जोवाल, भीखोवाल, चौहाल, खड़कां, गोबिंदपुर खुणखुण, चक्क साधु, बसी कासो, बसी मरूफ तथा अन्य स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र शामिल रहे।


डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। प्रशासन की यह कोशिश रहेगी कि जिले के सभी स्कूलों में पढ़ाई निर्बाध और सुरक्षित माहौल में हो। उन्होंने बताया कि वालंटियर्स और होम गार्ड्स की निःस्वार्थ सेवा इस मुहिम की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समाज की साझेदारी से ही बच्चों के लिए सुरक्षित शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।

होशियारपुर प्रशासन का कदम: 31 सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ियों में फागिंग कर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित
  • Title : होशियारपुर प्रशासन का कदम: 31 सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ियों में फागिंग कर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 09, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top