*बाबा ताजो जी की याद में जस्सल गोत्र के पित्रों का 28वाँ वार्षिक जोड़ मेला 14 सितंबर को मनाया जाएगा/सभी समिति सदस्य
*इस अवसर पर प्रमुख कलाकार जसवंत हीरा, नीलम जस्सल और जतिंदर हीरा विशेष तौर पर शामिल होकर ल बुजुर्गों की महिमा का गुणगान करेंगे।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर ज़िले के गाँव पोसी निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी किशन पाल जस्सल और समूह समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में बताया कि गाँव पोसी में बाबा ताजो जी की याद में जस्सल गोत्र का जोड़ मेला भी 14 सितंबर को सभी संगतों द्वारा बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें जसवंत हीरा, नीलम जस्सल और जतिंदर हीरा सहित प्रमुख कलाकार भाग लेंगे और बुजुर्गों की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर 14 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे बीहडा निवासी अशोक कुमार ध्वजारोहण करेंगे तथा सुबह 10 बजे मंच संचालन कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें कलाकारों के अतिरिक्त कीर्तन जत्था व कथा वाचक गुरबाणी का कीर्तन व कथा द्वारा संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर गुरु का लंगर भी निरंतर वितरण किया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें