पुरहीरा में बरसाती पानी की समस्या का होगा स्थायी समाधान : ब्रम शंकर जिम्पा
- विधायक ने पुरहीरा में नाले के निर्माण का रखा नींव पत्थर
- नगर निगम की ओर से मुख्य सड़कों पर 3 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने आज वार्ड नंबर 19 के पुरहीरा क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी हेतु बनने वाले नाले का नींव पत्थर रखकर इस क्षेत्र के लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करने की दिशा में कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि पुरहीरा की एक गली मुख्य सड़क से काफी नीचे स्थित होने के कारण बरसात के मौसम में यहां पानी भरकर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पानी की निकासी का कोई स्थायी साधन न होने के चलते न केवल लोगों का आना-जाना बाधित होता था, बल्कि स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का भी खतरा बना रहता था। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को देखते हुए इस इलाके में नाले के निर्माण का निर्णय लिया गया है, जिस पर लगभग 40 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
विधायक जिम्पा ने बताया कि यह कार्य स्थानीय निवासियों को स्थायी राहत देने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और नगर निगम जनता की सुविधा और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर निगम की ओर से शहर की मुख्य सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता को किसी भी विकास कार्य के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उनकी सभी बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद जसवंत काला, कुश शारदा, सूरज मोहन शारदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें