बजरंग दल ने खनौरी मे लगाया आखों का फ्री चैकअप कैंप
कमलेश गोयल खनोरी
खनौरी में राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से आंखों का फ्री चेकअप कैंप काली माता मंदिर धर्मशाला में लगाया गया जिसमें जय मां सरस्वती जागरण मंडल खनौरी टीम की तरफ से सेवा निभाई गई इस कार्य में राष्ट्रीय बजरंग दल खनौरी के सदस्य सुनील कुमार, राज कुमार राजू कर्मवीर गर्ग और जय मां सरस्वती जागरण मंडल खनौरी के सदस्य प्रधान नितिन मित्तल, गौरव सिंगला, रिंकू सिंगला ,ललित वर्मा, संदीप गोयल, , संजय सिंगला, लवप्रीत कुमार, अजय शर्मा वंश सिंगला अपनी पूरी टीम के साथ कैंप में आने वाले मरीजो के लिए अच्छी व्यवस्था बनाई हुई थी कैंप में डॉ हिमांग अग्रवाल अपनी टीम के साथ आने वाले मरीजो के लिए निस्वार्थ सेवा निभाई इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश बांसल, अशोक गर्ग बीजेपी मंडल अध्यक्ष, सोनू मित्तल,भूषण गोयल, जगजीत गोठवाल, सचिन कुमार आदि ने भी अपनी हाजिरी लगवाई
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें