डी. ई. ओ. ललिता अरोड़ा ने की जिलाधीश से मुलाकाल
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
: जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा ने नव नियुक्त जिलाधीश आशिका जैन से मुलाकात कर उन्हें जिले में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिलाधीश को बताया कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूलों की नूहार पूरी तरह से बदल दी गई है। जिले को देश के सर्वोत्तम ग्रीन जिला का पुरस्कार मिला है। इसके अतिरिक्त जिले के सरकारी स्कूलों के 105 विद्यार्थियों को इंटर स्टेट एजुकेशन टूर जयपुर राजस्थान के लिए करवाया गया है। जहां पर बच्चों ने अपने विषय से संबंधित बहुत सी चीजों को देखा और उनसे जानकारी हासिल की। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में पिछले समय के दौरान सी. ई. पी. का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया गया और आगामी समय में समर्थ अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से जो भी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी जाएगी उसे पूरी तन देही से निभाया जाएगा। सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए अध्यापक घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और उन्हें सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दे रहे हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें