Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

=माहिल पुर से वरिष्ट पत्रकार निर्मल मुगोवाल का बेटा पवनप्रीत सिंह बना जज

 =माहिल पुर से वरिष्ट पत्रकार निर्मल मुगोवाल का बेटा पवनप्रीत सिंह  बना जज

क्षेत्र का नाम किया रोशन

= पवनप्रीत सिंह साइबर कानून में पीएचडी भी कर रहे हैं


 होशियारपुर=दलजीत अजनोहा  

गांव मुग्गोवाल के पवनप्रीत सिंह ने पंजाब न्यायिक सेवा द्वारा घोषित परिणामों में जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र माहिलपुर और जिला होशियारपुर का नाम रोशन किया है।इस उपलब्धि के लिए उनके पिता निर्मल सिंह मुग्गोवाल और उनकी माता परमजीत कौर को उन पर गर्व है। पवनप्रीत सिंह मुग्गोवाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता, रिश्तेदार, शिक्षक, मित्र और आशीर्वाद देने वाले सम्माननीय सहयोगियों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने दृढ़ संकल्प और मन की एकग्रता के साथ किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है। इस अवसर पर पवनप्रीत सिंह और उनके परिवार को क्षेत्र की सभी गणमानय लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पवनप्रीत सिंह साइबर कानून में पीएचडी भी कर रहे हैं।

=माहिल पुर से वरिष्ट पत्रकार निर्मल मुगोवाल का बेटा पवनप्रीत सिंह  बना जज
  • Title : =माहिल पुर से वरिष्ट पत्रकार निर्मल मुगोवाल का बेटा पवनप्रीत सिंह बना जज
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 20, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top