Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों संबंधी वोटर सूचियां तैयार करने का प्रोग्राम जारी

 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों संबंधी वोटर सूचियां तैयार करने का प्रोग्राम जारी

- 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगी वोटरों की रजिस्ट्रेशन

- डिप्टी कमिश्नर ने हलकों के रिवाइजिंग अथारिटी अधिकारी किए नियुक्त

होशियारपुर= दलजीत अजनोहा

चीफ कमिश्नर, गुरुद्वारा चुनाव, पंजाब की ओर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों संबंधी गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव हलकों में वोटर सूचियों की तैयारी संबंधी शेड्यूल जारी किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत सब से पहले 21 अक्टूबर 2023 को वोटर रजिस्ट्रेशन शुरु होगी, जो कि 15 नवंबर 2023 तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023 तक वोटर सूचियों की तैयारी व प्रिंटिंग होगी।

इसके बाद 5 दिसंबर 2023 को वोटर सूचियां प्रकाशित की जाएंगी व इसी दिन वोटर सूचियां संबंधी दावे व एतराज लेने संबंधी चुनाव हलके अनुसार नियुक्त अधिकारियों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दावे व एतराज प्राप्त करने की आखिरी तिथि 26 दिसंबर 2023 होगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 4 जनवरी 2024 तक दावे व एतराज का सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव, 1959 के रुल नंबर 10(3)अनुसार निपटारा किया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी 2024 को सप्लीमेंट्री सूचियों की तैयारी व प्रिंटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2024 को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने सिख गुरुद्वारा चुनाव रुल्ज 1959 जो कि समय-समय पर संशोधित किए गए हैं, के रुल 7 के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए बोर्ड चुनाव हलके में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(बोर्ड) के चुनाव के लिए चुनाव हलके में प्रार्थियों से दावे/एतराज प्राप्त करने, फैसले करने, वोटर सूची तैयार करने व चुनाव के लिए बतौर रिवाइजिंग अथारिटीज व इनके साथ बोर्ड चुनाव हलके स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की है।

डिप्टी कमिश्न ने बताया कि जिला होशियारपुर में आते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव क्षेत्र 111-मुकेरियां के लिए उप मंडल मजिस्ट्रेट मुकेरियां को रिवाइजिंग अथारिटी अधिकारी नियुक्त किया है और उनके साथ तहसीलदार मुकेरियां व नायब तहसीलदार हाजीपुर को लगाया गया है। इसी तह 112- दसूहा हलके के लिए उप मंडल मजिस्ट्रेट दसूहा को रिवाइजिंग अथारिटी अधिकारी नियुक्त किया है और उनके साथ तहसीलदार दसूहा व नायब तहसीलदार टांडा को लगाया गया है। इसके अलावा 113- शामचौरासी हलके के लिए सहायक कमिश्नर(सामान्य) होशियारपुर को रिवाइजिंग अथारिटी नियुक्त किया है और उनके साथ नायब तहसीलदार भूंगा व नायब तहसीलदार शाम चौरासी को लगाया गया है। इसी तरह 114- होशियारपुर हलके के लिए उप मंडल मजिस्ट्रेट होशियारपुर को रिवाइजिंग अथारिटी अधिकारी नियुक्त किया है और उनके साथ तहसीलदार होशियारपुर व नायब तहसीलदार माहिलपुर को लगाया गया है और उनके साथ तहसीलदार गढ़शंकर व नायब तहसीलदार गढ़शंकर को लगाया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने समूह रिवाइजिंग अथारिटीज को हिदायत की है कि वोटर सूची तैयार करते समय प्राप्त हुए शेड्यूल व हिदायतों का पूरा पालन किया जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंधी फार्म नंबर 1 जिला प्रशासन की वैबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।

 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों संबंधी वोटर सूचियां तैयार करने का प्रोग्राम जारी
  • Title : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों संबंधी वोटर सूचियां तैयार करने का प्रोग्राम जारी
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 20, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top