Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

पिछले एक वर्ष के दौरान 6 बड़े तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब 1 करोड़ 80 लाख की संपत्ति जब्त की गई= डाक्टर अखिल चौधरी एस एस पी

 पिछले एक  वर्ष के दौरान 6 बड़े तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब 1 करोड़ 80 लाख की संपत्ति जब्त की गई= डाक्टर अखिल चौधरी एस एस पी



- दो माह के दौरान 54 मामले दर्ज, 57 आरोपी गिरफ्तार


नवांशहर=दलजीत अजनोहा


           गत 2 माह में जिला शहीद भगत सिंह नगर पुलिस ने मुख्यमंत्री पंजाब और डी.जी.पी. से प्राप्त निर्देशों के मुताबक सक्रिय रूप से नशे के खिलाफ कढ़ी कार्यवाही करते हुए 54 मामले दर्ज किए गए और इनके आधार पर 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी  देते हुए एसएसपी डाॅ. अखिल चौधरी  बताया कि दो माह के दौरान आरोपियों से डेढ़ किलो हेरोइन, साढ़े 5 किलो ओपीएम, 38 किलो चूरा पोस्त, 1 हजार नशीली गोलियां और 5 लाख ड्रग मनी बरामद की गई है.

           उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने के दौरान डीजीपी साहब के आदेश पर जिले भर के गांवों और शहरों के विभिन्न वार्डों में लोगों के साथ नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक बैठकें की गई हैं और इन सार्वजनिक बैठकों में लोगों से फीडबैक लिया गया है।  उन्होंने कहा कि अब तक करीब 600 विभिन्न गांवों और वार्डों में जनसभाएं हो चुकी हैं. इन बैठकों में मिले फीडबैक के आधार पर पुलिस ने एक रोड मैप बनाया है और आगे भी पुलिस लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर रोड मैप बनाकर कार्रवाई करेगी.

           एसएसपी ने कहा कि इस वर्ष  पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 बड़े तस्करों से  1 करोड़ 80 लाख की संपत्ति जब्त की है. उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम यहां नशे की सप्लाई को बाधित करना है, वहीं लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि नशे के आदी लोगों को नशामुक्ति कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है, ताकि बह नशा छोड़ कर बेहतर जीवन जी सकें. उन्होंने कहा कि जिले में युवा सांझ यूथ एंगेजमेंट प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है, जिसमें नशा करने वाले लोगों की काउंसलिंग की जाती है, इन काउंसलिंग से कई लोग नशा छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक ऐसे 100 सत्र आयोजित किये जा चुके हैं और यह कार्यक्रम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

पिछले एक  वर्ष के दौरान 6 बड़े तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब 1 करोड़ 80 लाख की संपत्ति जब्त की गई= डाक्टर अखिल चौधरी एस एस पी
  • Title : पिछले एक वर्ष के दौरान 6 बड़े तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब 1 करोड़ 80 लाख की संपत्ति जब्त की गई= डाक्टर अखिल चौधरी एस एस पी
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 06, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top