बब्बर खालसा से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, 6 विदेशी पिस्टल, 275 कारतूस बरामद
चण्डीगढ़
डा राकेश पुंज
पजाब में एक बड़ी हस्ती के कत्ल की योजना बना रहे बब्बर खालसा से जुड़े तीन आतंकवादियों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कत्ल के अलावा पंजाब में माहौल खराब करने का प्लान भी बनाया था।
उनकी गिरफ्तारी से बब्बर खालसा गैंग के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरविंदर रिंदा के मंसूबे नाकाम हुए हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस को छह विदेशी पिस्टल और 275 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान शकील अहमद उर्फ लाडी (24) निवासी गांव संधवां जिला गुरदासपुर, लवप्रीत सिंह उर्फ लंबू (21) निवासी गांव पिंदा दादू जोध जिला गुरदासपुर, सरुप सिंह उर्फ रुप उर्फ घोला (26) के रुप में हुई है। आरोपियों के चौथे साथी निरवैर सिंह उर्फ सहजप्रीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी गांव कोठा डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके खिलाफ जिला फाजिल्का के थाना खुईया सरवर में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था जब वह विदेश भागने लगा था। एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इन आरोपियों की तलाश
हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा (पाकिस्तान) हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पछिया निवासी अमृतसर (यूएसए) निशान सिंह निवासी गांव जोडिया डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर (यूके),करनबीर सिंह उर्फ राजा निवासी गांव गुजनपुरा भंगाली जिला अमृतसर की गिरफ्तारी बाकी है। करनबीर के खिलाफ थाना मजीठा अमृतसर दिहाती में कुल 4 मामले दर्ज हैं।
ड्रोन से पंजाब पहुंचे थे विदेशी हथियार
पकड़े गए तीनों आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा निवासी नदेड़ महाराष्ट्र के कहने पर काम कर रहे थे। रिंदा भारत सरकार की ओर से बैन की गई संस्था बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ जुड़ा है और इस समय पाकिस्तान में है। वह आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब में देश विरोधी आतंकवादी गतिविधियां चला रहा है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जो विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं वह ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से पंजाब में पहुुंचाए गए थे। इन हथियारों से पंजाब के एक बड़े जिले की बड़ी शख्सियत के कत्ल को अंजाम देने की फिराक में ये आतंकी थे।
क्रिमिनल हिस्ट्री
आरोपी शकील अहमद उर्फ लाडी के खिलाफ पठानकोट के थाना शाहपुर कांडी में आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज हैं। आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लंबू उर्फ संधू जोकि 12वीं कक्षा में पढ़ता है उसके खिलाफ जिला गुरदासपुर के थाना कोटली सूरत मलिया में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपी सरुप सिंह उर्फ रूप के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ होशियारपुर के थाना चब्बेवाल में आईपीसी की धारा 380 व 457, थाना गडदीवाल में आईपीसी की धारा 379, थाना माहलपुर में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी निरवैर सिंह के खिलाफ जिला फाजिल्का के थाना खुईया सरवर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें