Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 29 अक्टूबर 2023

दिन दिहाड़े ढाबा मालिक को गोलियों से भूना-मौत - शहर में दहशत का महौल, पुलिस जांच में जुटी


 दिन दिहाड़े ढाबा मालिक को गोलियों से भूना-मौत
- शहर में दहशत का महौल, पुलिस जांच में जुटी
- दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम-हुए फरार

बठिंडा, 28 अक्तूबर ( केशव वरदान पुंज ):बठिंडा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र माल रोड स्थित हरमन कुलचा मालिक हरजिन्द्र सिंह जौहल को दिन दिहाड़े 5:30 बजे गोलियों से भून डाला। घायल को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां नाजुक हालत को देखते उसे मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। प्रतिदर्शकों के अनुसार हनुमान चौक स्थित हरमन कुचला मालिक हरजिन्द्र उर्फ मेला काऊंटर से निकलकर बाहर कुर्सी पर बैठा ही था दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार जिन्हें मुंह ढके हुए थे गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मेले के चार गोलियां लगी, दो छाती में दो साइड में लेकिन हमलावरों ने कुल 6 फायर किए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां उन्होंने ढाबा में काम करने वाले कर्मचारियों व आस पास के लोगों से पूछताछ की। मौके पर पहुंचे एस.पी. सिटी नरिन्द्र सिंह, इंस्पेक्ट कोतवाली परमिन्द्र सिंह, सी.आई.ए प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की। मौके पर पुलिस को रिवालवर से चले गोलियों के खोल मिले ओर जिस कुर्सी पर बैठा था वहां खून का ढेर लगा हुआ था। फिल्हाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका जबकि चर्चाएं हवा में कई तैर रही है पुलिस सभी कोणों पर इसकी जांच कर रही है। डॉक्टरों ने पंपिंग कर उसकी सास दोबारा लाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। हरजिन्द्र सिंह जौहल जो सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा था और ढाबा एसोसिएशन बठिंडा का महासचिव भी था। इसी के साथ वह कई संस्थाओं में सरगरम भूमिका निभा रहा था।

पड़ौसी दुकानदार ने बताया कि मेला बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था तभी स्पलैंडर मोटरसाइकिल पर दो युवक आए जिन्होंने मुंह पर मास्क बांध रखे थे। पीछे बैठे व्यक्ति ने उस पर लगातार पिस्तौल से कई फायर किए ओर वह मोटरसाइकिल पर ही साथ वाली गली में घुसकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है लेकिन अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका।

दिन दिहाड़े ढाबा मालिक को गोलियों से भूना-मौत  - शहर में दहशत का महौल, पुलिस जांच में जुटी
  • Title : दिन दिहाड़े ढाबा मालिक को गोलियों से भूना-मौत - शहर में दहशत का महौल, पुलिस जांच में जुटी
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 29, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top