गांव देवबन के किसान , बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री लेकर पहुंचे :
Kamlesh Goyal
खनोरी 30 जुलाई: हरियाणा कैथल जिले से देववन गांव के लोग , बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बड़ी मात्रा में गेहूं और दाले लेकर गुरुद्वारा खनोरी में पहुंचेl गुरुद्वारा संत आश्रम खनोरी में बड़ी मात्रा में राशन लेकर पहुंचे देवन गांव के रणवीर ,जगपाल जगड, सत नारायण, वीरा पंडित, प्रदीप खरटा,माला ,दलबीर ,अनिल, गुरुदयाल ,गुरनाम सिंह, मास्टर संदीप अनदाना नामक किसानों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी टीम खनोरी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए गेहूं और दालें इकट्ठा कर गुरुद्वारा खनौरी में पहुंचे हैं l इस मुश्किल घड़ी में हरियाणा छोटे भाई का फर्ज निभा रहा है l किसान भाइयों ने आगे बताया कि वह आने वाले समय में भी बाढ़ क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए पहुंचते रहेंगे|दो ट्रैक्टर ट्राली में बड़ी मात्रा में सहायता सामग्री लेकर पहुंचे इन किसानों का गुरुद्वारा खनोरी की तरफ से बाबा पवित्र सिंह जी द्वारा स्वागत किया गया l बाबा पवित्र सिंह जी ने बताया कि ऐसी मुश्किल घड़ी का सामना हम हरियाणा पंजाब के लोग आपसी भाईचारे से ही कर सकते हैं l बाबा पवित्र सिंह ने हरियाणा के गांव देवबंद से आए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज छोटा भाई हरियाणा का बड़े भाई पंजाब की सहायता के लिए पहुंचना हमारी एकता का सबूत दे रहा है l यह आपसी भाईचारे की एक बहुत बड़ी मिसाल है|आए हुए सभी किसान भाइयों को गुरुद्वारा खनोरी की तरफ से बाबा पवित्र सिंह और अन्य सेवादारों ने सिरोपें भेंट किए इस समय हरियाणा पंजाब का भाईचारा जिंदाबाद के नारों से आसमान गूंज उठा l इस समय बाबा गुरजीत सिंह, मास्टर संदीप अनदाना , जरनैल सिंह, बाबा गुरजीत सिंह, दलेर सिंह , प्रोफेसर अमनदीप सिंह, हैप्पी चोपड़ा और अन्य सेवादार हाजिर थेl
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें