रक्तदान के लिए 24 गैर सरकारी संगठनों और स्वैच्छिक रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
होशियारपुर= दलजीत अजनोहा
आज सिविल सर्जन कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में रक्तदाताओं का धन्यवाद और उन्हें सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार ने रक्तदान में सहयोग देने के लिए 24 गैर सरकारी संगठनों और स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार, सीनियर मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज सिविल अस्पताल डॉ.स्वाति, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर डॉ.गुरिका, डॉ.शिप्रा, सीनियर लैब टेक्नीशियन हरजीत सिंह, लैब टेक्नीशियन संदीप सिंह, उपिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह , हरजीत देवी और काउंसलर कमलप्रीत कौर उपस्थित थे।
डॉ.बलविंदर कुमार ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य रक्तदाताओं को स्वेच्छा से एवं नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। सही समय पर रक्त की उपलब्धता से कई अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। किसी की जान बचाना मानवता के प्रति मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। दुनिया में किसी को भी कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। रक्तदान अपने आप में एक अनोखा दान है और एकजुटता का संदेश देता है। खून की एक बूंद इतनी कीमती है कि वह किसी भी मरते हुए इंसान को जीवनदान दे सकती है। रक्तदान करना भी मानवता की सेवा है । उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि मन को संतुष्टि मिलती है कि हमने रक्तदान कर किसी जरूरतमंद को जीवनदान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति 17 वर्ष की आयु से 66 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता है। उन्होंने उपस्थित एन.जी.ओ के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार मानवता की सेवा के लिए अपना सहयोग देते रहेंगे ताकि समय रहते बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सके। इस अवसर पर विषय आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता नर्सिंग स्कूल की विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें