Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

मिशन 2024 को लेकर मिशन न्यू इंडिया के बरनाला जिला प्रधान विजय कुमार सिंगला के ताजपोशी समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों को दिए गए नियुक्ति पत्र

 मिशन 2024 को लेकर मिशन न्यू इंडिया के बरनाला जिला प्रधान विजय कुमार सिंगला के ताजपोशी समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों को दिए गए नियुक्ति पत्र ।




बरनाला


बलजिंदर सिंह चौहान 

केशव वरदान पुंज


तुमने ठाना है कि मोदी को आने नहीं देंगे 
हमने ठाना है कि हम मोदी जी को जाने नहीं देंगे ।









संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो,भला हो जिसमें देश का वह काम सब किए चलो ! इसी के चलते मिशन 2024 को लेकर मिशन न्यू इंडिया के बरनाला जिला प्रधान विजय कुमार सिंगला के ताजपोशी समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों को  नियुक्ति पत्र दिए गए ।

इस अवसर पर  राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डा राकेश पुंज ने श्री विजय कुमार जी को  मिशन न्यू इंडिया का जिला बरनाला पंजाब का जिला  प्रेसिडेंट (जिला संयोजक) बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं और  बधाई दी और इस अनुकम्पा के लिए राष्ट्रीय संयोजक माननीय भाई श्री रवि चाणक्य जी का हार्दिक आभार प्रगट करते हुए मिशन न्यू इंडिया के मिशन 2024 को लेकर जिला संयोजक और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । डा राकेश पुंज ने मिशन न्यू इंडिया के पदाधिकारियों के परवास संबंधी भी विचार विमर्श करके उचित व्यवस्था करने की भी जिमेवारी तय की । डा राकेश पुंज ने मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्र प्रति समर्पण और समाज के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्तार सहित जानकारी दी। 

इस अवसर पर जिला बरनाला के जिला प्रधान श्री विजय कुमार सिंगला ने जिला कार्यकारणी की भी घोषणा की जिसमे

श्री रवि कुमार को जिला सीनियर उपप्रधान,श्री पेरी बांसल को जिला महामंत्री ,श्री हरगोपाल को जिला उपप्रधान,श्री रमेश कुमार को जिला उपप्रधान, श्री महेश कुमार को जिला मंत्री,श्री मनोज कुमार को जिला उपप्रधान,श्री भूषण कुमार को जिला उपप्रधान,श्री पंकज कुमार जिला तालमेल मंत्री, श्री राजीव कुमार को जिला प्रवक्ता, श्री मक्खन लाल जिला मंत्री ,श्री बॉबी कुमार को जिला पी आर ओ, श्री पंकज कुमार को जिला मंत्री, श्री तरलोकी गर्ग को एक्जीक्यूटिव मेंबर,श्री रोहित बांसल को एक्जीक्यूटिव मेंबर और श्री अजय कुमार को एक्जीक्यूटिव मैंबर चुना गया और साथ ही सभी  पदाधिकारियों को  नियुक्ती पत्र दिए गए । आखिर में मिशन न्यू इंडिया के सभी नवनियुक्त कार्यकरताओ को श्री बलजिंदर सिंह चौहान और श्री मदनलाल बंसल  ने बधाई दी और अपेक्षा की के सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेवारी पूरी लगन और निष्ठा से निभाएंगे ।

 मिशन 2024 को लेकर मिशन न्यू इंडिया के बरनाला जिला प्रधान विजय कुमार सिंगला के ताजपोशी समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों को दिए गए नियुक्ति पत्र
  • Title : मिशन 2024 को लेकर मिशन न्यू इंडिया के बरनाला जिला प्रधान विजय कुमार सिंगला के ताजपोशी समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों को दिए गए नियुक्ति पत्र
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 17, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top