Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

*पंजाब में AAP विधायक रिश्वत लेते गिरफ्तार:बठिंडा से MLA अमित रतन कोटफत्ता के PA ने लिए 4 लाख, विजिलेंस ने दोनों पकड़े

 *पंजाब में AAP विधायक रिश्वत लेते गिरफ्तार:बठिंडा से MLA अमित रतन कोटफत्ता के PA ने लिए 4 लाख, विजिलेंस ने दोनों पकड़े*

Chandigarh 
Dr Rakesh Punj 

पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस को 4 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कोटफत्ता बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे थे। गांव घुद्दा के सरपंच का बिल पास करने के बदले विधायक के PA रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी। जिसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया। रिश्वत की रकम विधायक की गाड़ी से बरामद हुई। जिसके बाद विजिलेंस ने विधायक को भी हिरासत में ले लिया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायतों के पैसे और ग्रांटें फंसी हुई थी। जिसको लेकर विधायक के PA रेशम सिंह ने उससे 4 लाख की रिश्वत मांगी थी। नियम के मुताबिक ब्लाक डेवलपमेंट पंचायत अफसर यह राशि रिलीज करता था लेकिन विधायक के कथित दबाव की वजह से वह पैसे नहीं दे रहा था। जानकारी के मुताबिक PA रेशम सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर गाड़ी में रख ली। उस वक्त विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुआई में यह ट्रैप लगाया। जिसके बाद विजिलेंस ने PA रेशम सिंह को पकड़ा। उसने भागने की भी कोशिश की। पीए की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने विधायक को भी पकड़ लिया।

 *पंजाब में AAP विधायक रिश्वत लेते गिरफ्तार:बठिंडा से MLA अमित रतन कोटफत्ता के PA ने लिए 4 लाख, विजिलेंस ने दोनों पकड़े
  • Title : *पंजाब में AAP विधायक रिश्वत लेते गिरफ्तार:बठिंडा से MLA अमित रतन कोटफत्ता के PA ने लिए 4 लाख, विजिलेंस ने दोनों पकड़े
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 17, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top