प्राचीन डेरा गोसाईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नवांशहर /राहों/दलजीत अजनोहा
जिला नवांशहर के कस्बा राहों के मोहल्ला खोसला में स्थित प्राचीन डेरा गोसाईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के प्रमुख श्री महंत गंगानन्द पुरी जी महाराज के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से करवाया गया इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुगण अपने गुरु महंत श्रीगंगानंद पुरी जी की पूजा करने पहुंचे। और पूजा अर्चन की इस अवसर पर भजन गायक आशु की ओर से भजन मेरी रखयो हो लाज गुरुदेव ,ओम गुरु शक्ति नमो नमः ,मेरे गुरुदेव जी मेरे काम संवार दो आदि भजनों से मंदिर में आए सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर महंत श्रीगंगानंद पुरी ने प्रवचन करते हुए कहा कि गुरु ही अपने शिष्य को भवसागर से पार लगाता है। गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती। गुरु ही अपने शिष्य का मार्गदर्शन करता है। इस अवसर पर कई भक्तों ने महाराज गंगा नंदपुरी जी से नाम दान की दीक्षा भी ली इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो संगतों में निरंतर वितरण किया गया इस अवसर पर उपस्थित संगतों में सुरिंदर कुमार, मोहन लाल, युवराज शर्मा, दीपक कुमार, नवीन, रेनू बाला, ममता खोसला, संजीव खोसला, राजीव खोसला, इंद्रजीत, मधुबाला आरती, शिवांग, वंदना रानी, कुलविंदर कौर, सुरजीत कौर, इंद्रेश शर्मा, मास्टर महिंदर पाल, कैलाश रानी, सिद्धार्थ, नीतिका प्रिया शर्मा आदि थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें