CA निशांत सिंघल के पिता प्रवीण कुमार सिंघल का श्रद्धांजलि समारोह शांति हॉल में आज
बरनाला के प्रसिद्ध CA निशांत सिंघल के पिता समाजसेवी प्रवीण कुमार सिंघल 63 वर्षीय का निधन 26 दिसंबर 2025 को हो गया था। स्वर्गीय सिंघल की पत्नी कमला देवी, सुपुत्र निशान सिंघल पुत्रवधू डॉक्टर पूनम सिंगल,सुपुत्र वरुण सिंघल
पुत्रवधू प्रियंका सिंघल को गहरा सदमा लगा।इस अवसर पर जानकारी देते का निशांत सिंघल ने बताया की उनके पिता प्रवीण कुमार सिंघल
का श्रद्धांजलि समारोह 8 जनवरी आज दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक रामबाग के प्रांगण में स्थित शांति हॉल में होगा। इस मौके भाई अजय कुमार बिट्टू भाभी रेखा रानी,भाई विकास कुमार गोल्डी भाभी आशु सिंगल,भाई अनिल कुमार सिंघल, पौत्री आराध्या,मायशा, द्विश्दा ने बताया कि स्वर्गीय प्रवीण कुमार सिंघल एक समाज सेवी और सरल स्वभाव के व्यक्ति के धनी थे। इस अवसर पर उनके परिवार के साथ दुख सांझा करते सांसद गुरमीत सिंह मीत हायर, बरनाला के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लो, आईओएल इंडस्ट्री ग्रुप के चेयरमैन वरिंदर गुप्ता,ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन व सांसद राजेंद्र गुप्ता, जज सुरेश कुमार गोयल,आरटीओ गुरमीत कुमार बंसल,आईटीओ मोगा अमरजीत खीपल,आईटीओ एमएल टुटेजा,आईटीओ सुप्रीम कोठारी, आईटीओ राजेश कुमार,जीएसटी विभाग के एईटीसी सुमित थापर, ईटीओ सुनील गोयल,ईटीओ जसविंदर सिंह,मोबाइल यूनियन व फर्नीचर यूनियन के प्रधान अरिहंत गर्ग, सर्वहितकारी सीनियर सेकंडरी विद्या मंदिर के प्रधान टैक्सेशन एडवाइजर एडवोकेट जीवन मोदी,शिव सेवा संघ के प्रधान पवन सिंगला, सिटी हॉस्पिटल के एमडी रविंद्र शर्मा गोल्डी, अरोड़ा मंच सभा के सीनियर सदस्य रेशम दुआ सहित शहर निवासियों ने शोक व्यक्त किया।
रिपोर्ट:अरिहंत गर्ग & केशव वरदान पुंज

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें