गांव मैली डैम के डेरा बाबा बलवीर दास जी में तीन दिवसीय वार्षिक मेला 9/10/11 जनवरी को मनाया जा रहा है।
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
जिला हुशियारपुर के गांव मैली डैम के डेरा बाबा बलवीर दास जी में तीन दिवसीय वार्षिक मेला अखंड धूणा भगवान श्री चंद्र जी, बाबा मेहर दास, बाबा गोपाल दास, बाबा दियाल दास, बाबा राम दास, बापू गंगा दास, बापू कुम्भ दास और बापू ठंडू दास जी की याद को समर्पित बाबा बलवीर दास, बीबी ज्ञान दास जी को ओर से समूह संगतों के सहयोग से 9/10/11 जनवरी को बहुत ही प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
इस समागम संबंधी जानकारी देते हुए डेरा बाबा बलवीर दास जी के सेवादारों द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि 9 जनवरी को हल्टी दौड़ें होंगी और जेतू जोड़ियों को इनाम दिए जाएंगे। 10 जनवरी को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम सुबह 10 बजे, श्री रामायण पाठ का भोग 11 बजे, शबद कीर्तन 11 से 12 बजे तक होगा। संगतों को बाबा जी का भंडारा 1 बजे शुरू होगा। 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिस दौरान विभिन्न कलाकार बाबा जी की महिमा का गुणगान करते हुए बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें