Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

स्वर्गीय रविंदर सिंह गिल की अंतिम अरदास बठिंडा में श्रद्धापूर्वक संपन्न

 स्वर्गीय रविंदर सिंह गिल की अंतिम अरदास बठिंडा में श्रद्धापूर्वक संपन्न

 

बठिंडा/दलजीत अज्नोहा 

पंजाब आरटीए के पूर्व सचिव स्वर्गीय सरदार रविंदर सिंह गिल की अंतिम अरदास 8 जनवरी 2026 को मॉडल टाउन फेज-1 स्थित गुरुद्वारा साहिब जीवन प्रकाश में अत्यंत श्रद्धा और गंभीरता के साथ आयोजित की गई। इस अवसर पर भाई बलजिंदर सिंह बगीरा के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी कीर्तन की मनोहारी प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत हो गया। उपस्थित संगत ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु अरदास की।

कार्यक्रम के दौरान पंजाब के परिवहन मंत्री के ओएसडी संदीप पुरी ने स्वर्गीय सरदार रविंदर सिंह गिल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी निष्ठावान एवं समर्पित सेवाओं को स्मरण किया। इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत कर शोक संवेदना व्यक्त की।

उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में हरि ओम (अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट फेडरेशन, उत्तर प्रदेश), दीपक (डीएसपी, ह्यूमन राइट्स, पंजाब), अमरजीत सिंह, चरणजीत कलसी, नरेंद्र सिंह गुराया तथा परमिंदर सिंह घालिब शामिल थे। वरिष्ठ राजनीतिक नेता परमजीत कौर मलूका ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

स्वर्गीय सरदार रविंदर सिंह गिल के पुत्र मेहताब सिंह गिल, मनवेश सिंह गिल और रुहाब सिंह गिल अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। पारिवारिक मित्र डॉ. अजमेर सिंह धालीवाल, रिश्तेदारों, मित्रों तथा बड़ी संख्या में संगत ने दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय रविंदर सिंह गिल की अंतिम अरदास बठिंडा में श्रद्धापूर्वक संपन्न
  • Title : स्वर्गीय रविंदर सिंह गिल की अंतिम अरदास बठिंडा में श्रद्धापूर्वक संपन्न
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 08, 2026
  • Labels :
Next
This is the most recent post.
पुरानी पोस्ट
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top