हिन्द समाचार पत्र समूह पर छापेमारी तथा आपराधिक मामले दर्ज करना मान सरकार के कफन में आखिरी कील सिद्ध होगी :
होशियारपुर /दलजीत अज्नोहा
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्षण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में हिन्द समाचार पत्र समूह पर पुलिस तथा सरकार द्वारा वेवजह मारी गई छापेमारी व इसके सम्पादक मंडल पर आपराधिक मामले दर्ज करने की कढ़ी निंदा की है। श्री सूद ने कहा की आम आदमी पार्टी जो की सत्ता में आने से पहले लोकतंत्र तथा प्रेस की आज़ादी पर डींगे मारते हुए पिछली सरकारों की बेवजह निंदा करते रहते थे। आज सत्ता मिलने पर उसके तेवर ही बदल गए है ,प्रेस तथा मिडिया अगर कोई सच्ची खबर भी छापता है तो आम आदमी पार्टी के आकाओ के गले ठीक नहीं उतरती। तरह -तरह से प्रैस की आजादी पर डाका डालते हुए ख़बर छापने वाले मीडिआ को पडतडित किया जाता है। उन्होंने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है केवल तानाशाही सरकार ही मीडिया के काम काज में दखल देकर उसे सही रिपोटिंग करने से रोकती है। पंजाब केसरी केवलपंजाब ही नहीं पूरे भारत में सबसे ज्यादा पड़ा जाने वाला समाचार पत्र है। इससे पहले आपातकाल के दौरान भी श्री मति इंद्रा गाँधी ने इस पत्र को बंद करवाने के लिए बहुत से हथकंडे अपनाय थे परतु लोगो का अथाह प्यार मिलने के कारण हिन्द समाचार पत्र समूह पहले से ओर मजबूत होकर आगे निकला तथा इसे पड़तरित करने वाली श्रीमती गाँधी सत्ता से हाथ धो बैठी। उन्होंने कहा की अब मान सरकार का श्रीमती जैसा हश्र होने वाला है। हिन्द समाचार पत्र समूह पर छापा डालकर तथा उनके सम्पादक मंडल पर आपराधिक मामले दर्ज करके प्रेस की आजादी पर डाका डालने का मान सरकार का यह कदम इस सरकार के कफ़न में आखरीकील सिद्ध होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें