Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

माहिलपुर में विश्वकर्मा समिति ने श्रद्धा व उत्साह से मनाया वार्षिक विश्वकर्मा दिवस

 ***माहिलपुर में विश्वकर्मा समिति ने श्रद्धा व उत्साह से मनाया वार्षिक विश्वकर्मा दिवस



हुशियारपुर/ दलजीत अजनोहा

जिला हुशियारपुर के कस्बा माहिलपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समिति माहिलपुर की ओर से वार्षिक विश्वकर्मा दिवस बड़े उत्साह, प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रधान ठेकेदार जगजीत सिंह घुम्याला ने की, जबकि आयोजन की निगरानी जसवंत सिंह सीहरा और सतनाम सिंह सूरज ने की।

****श्री सुखमनी साहिब पाठ और कीर्तन दरबार****

समारोह का शुभारंभ श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग उपरांत हुआ  उपरांत  खुले पंडाल में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख कीर्तन जत्थों ने संगत को गुरबाणी के मधुर कीर्तन से मंत्रमुग्ध किया।

मुख्य तौर पर भाई राम सिंह हज़ूरी रागी जत्था तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर, भाई अवतार सिंह पोसी, भाई मनजिंदर सिंह रायपुर और ढाढी भाई कश्मीर सिंह कादर ने श्रद्धालुओं को कीर्तन व ढाढी वारों के माध्यम से निहाल किया

****प्रमुख व्यक्तित्वों का किया गया सम्मान****

समारोह के दौरान समिति सदस्यों द्वारा उपस्थित गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक व्यक्तित्व उपस्थित रहे जिनमें ठेकेदार सुरिंदर सिंह भुलेवाल राठां, सोहन सिंह ठंडल (पूर्व मंत्री), प्रो. अपिंदर सिंह माहिलपुरी, संत दर्शन सिंह, अशोक कुमार, दविंदर सिंह सैनी (प्रधान नगर पंचायत), शशि बंगड़ (मीट प्रधान), काउंसलर कुलदीप कौर, परमजीत सिंह कल्याण, दलजीत सिंह सहोता, जगदीश सिंह भोगल, राम सरूप, बलजीत सिंह बैंस, इंजीनियर जगजीत सिंह, गुरदीप सिंह संघा, किशन सिंह, ग्यान सिंह, ठेकेदार जोगा सिंह, कश्मीर सिंह महिमदवाल, जतिंदर सिंह अजीमल, हरप्रीत सिंह बैंस, गुरप्रीत सिंह बैंस, लेक्चरर बलदेव सिंह, ठेकेदार कुलदीप सिंह, राज कुमार राजू, रजिंदर बिट्टू चंदेली, प्रो. सर्वन सिंह, अमरीक सिंह जैतपुर, डॉ. संतोख सिंह, रुपिंदर जोत सिंह बब्बू, प्रिंसिपल सुरिंदर पाल सिंह प्रदेसी, ठेकेदार अमरजीत सिंह, ठेकेदार सरूप सिंह, तरलोचन सिंह भोगल, सोहन सिंह दादूवाल, मा. बलवीर सिंह कहारपुर, नंबरदार हरजिंदर सिंह, धर्म सिंह फौजी, बग्गा सिंह, फतेह सिंह, और सरपंच दर्शन कौर घुम्याला सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।

****श्रद्धालुओं की ओर भारी गिनती में शामहूलियत की****

इस समागम के दौरान  आस-पास के गाँवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। समारोह के सफल आयोजन में कमेटी सदस्य और स्थानीय निवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें संगत ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।

माहिलपुर में विश्वकर्मा समिति ने श्रद्धा व उत्साह से मनाया वार्षिक विश्वकर्मा दिवस
  • Title : माहिलपुर में विश्वकर्मा समिति ने श्रद्धा व उत्साह से मनाया वार्षिक विश्वकर्मा दिवस
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 25, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top