एडवोकेट विनीश राय व एडवोकेट राहुल आदिया की नियुक्ति होशियारपुर वासियों के लिए गर्व की बातः डा. रमन घई
-यूथसिटीजन कौंसिल ने एडवोकेट विनीश राय का किया सम्मान
होशियारपुर /दलजीत अज्नोहा यूथ सिटीजन कैंसिल पंजाब की तरफ से होशियारपुर के युवा एडवोकेट विनीश राय को डिप्टी एडवोकेट जनरल पंजाब बनने पर उन्हें सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कौंसिल के पंजाब अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि होशियारपुर के लिए यह गर्व की बात है कि जिले से संबंधित दो युवा एडवोकेट्स को पंजाब सरकार ने डिप्टी तथा सहायक एडवोकेट जनरल की जिम्मेवारी दी है। इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित हुए डिप्टी एडवोकेट जनरल पंजाब एडवोकेट विनीश राय का यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से सम्मान किया गया। इस मौके पर डा. रमन घई ने कहा कि उन्हें आशा है कि उपरोक्त एडवोकेट्स विनीश राय तथा राहुल आदिया पंजाब सरकार में जिम्मेदारी निभाते हुए होशियारपुर वासियों की भी सेवा में समर्पित भाव से काम करेंगे। उन्होंने इन नियुक्तियों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इनकी नियुक्तियों से होशियारपुर के युवाओं में काफी उत्साह है तथा उन्हें भी मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। डा. घई ने कहा कि समाज एवं देश की तरक्की के लिए युवाओं को आगे आकर मेहनत एवं लग्न से कार्य करना होगा। इस अवसर पर कौंसिल का धन्यवाद करते हुए एडवोकेट विनीश राय ने कहा कि वह सरकार द्वारा सौंपी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाते हुए होशियारपुर वासियों की सेवा के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे। किसी को भी कानूनी तौर पर किसी तरह की मदद की जरुरत पड़ने पर वह सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा के अलावा गौरव वालिया, डा. राज कुमार सैनी, मोहित संधू, डा. वशिष्ट कुमार, महिंदरपाल, केवल ठाकुर, सतीश राणा, दलजीत सिंह, दलजीत सिंह, रमनीश घई, सतविंदर काका, रजिंदर सिंह, रोहित कालू, मनिंदर अटवाल, जसवीर सिंह, दलजीत धीमान, पंकज पिंका आदि कौंसिल कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट वनीश राय को उनकी नियुक्ति के लिए सिरोपा व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें