Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

पुलिस शहर में अमन शांति बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाने हेतु वचनबद्ध/डी सी पी नरेश डोगरा

 *****पुलिस शहर में अमन शांति बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाने हेतु वचनबद्ध/डी सी पी नरेश डोगरा

  

**** पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम युद्ध नशियां विरुद्ध क्षेत्र में सार्थक सिद्ध हो रही है/दी सी पी नरेश डोगरा 

****** त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की ओर से समाज विरोधी अंसरों पर पैनी नज़र रखी जा रही है/डी सी पी नरेश डोगरा

******जालंधर /दलजीत अज्नोहा 

शहर की आवाम को अफवाहों से दूर रहना चाहिए और आने वाले त्यौहार पूर्ण श्रद्धा भाव से मनाते हुए भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए जालंधर पुलिस शहर में कानून  व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा वचनबद्ध है यह बाते डी सी पी नरेश डोगरा जालंधर की ओर से वरिष्ठ संवाददाता दलजीत अज्नोहा से अपने कार्यालय में विशेष भेंट दौरान कही उन्होंने शहर निवासियों से अपील की के त्योहारों के चलते किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करे  जालंधर पुलिस शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने,शहर निवासियों की सुरक्षा हेतु हमेशा वचनबद्ध हैं और पुलिस को ओर से समाज विरोधी अंसरों और नशेड़ियों। पर पैनी नजर रखी जा रही है त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की  टीमें विभिन्न स्थानों के लिए गठित की जा रही ताकि किसी भी तरह की कोई अनसुखावी घटना न घट सके और शहर निवासी बढ़िया ढंग से त्योहार मना सके

पुलिस शहर में अमन शांति बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाने हेतु वचनबद्ध/डी सी पी नरेश डोगरा
  • Title : पुलिस शहर में अमन शांति बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाने हेतु वचनबद्ध/डी सी पी नरेश डोगरा
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 09, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top