राम नाम अति मीठा है
तू गा के देख ले,
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ओर समुह नगर निवासियों की और से पांच दिवसीय श्री राम कथामृत के प्रचार हेतु संध्या फेरी का आयोजन किया गया। जिसका प्रारम्भ श्री विश्वकर्मा मंदिर, सैक्टर-2,तलवाड़ा,से हुआ। प्रभु के पूजन और नारियल फोड़ कर संध्या फेरी की शुरुआत की गई। नित्य की तरह भक्तो की मीठी आवाज से प्रभु का गुणगान हुआ। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री शंकरप्रीता भारती जी ने बताया कि फेरी के चलते नगर के सामाजिक एवम् धार्मिक संस्थानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जब सैकड़ो की संगत ने आज की संध्या फेरी में "मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे तो राम आयेंगे" भजन गाया तो तलवाड़ा के लोग दुकानों से निकल कर संध्या फेरी के साथ चल पड़े। जगह जगह पर पानी,कोल्ड ड्रिंक्स,के स्टॉल भी लगाए गये ओर पुष्प वर्षा भी की गई जिस से पूरा माहौल राममय हो गया।
इस अवसर पर साध्वी राजवंत भारती जी,साध्वी अंजली भारती जी, साध्वी रणे भारती जी, और भारी मात्रा में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अशोक शर्मा,श्री विश्वकर्मा मंदिर के सभी सदस्य एवं उनकी कीर्तन मंडली,प्रवीण कुमारी और उनकी कीर्तन मंडली,बोध राज,मास्टर उत्तम,अवतार कृष्ण एवं उनके सभी सदस्य,पवन पूरी परिवार सहित,अशोक मंगू परिवार सहित,अमित शाही ओर उनके सदस्य,ज्योति गौतम एवं उनके सदस्य,जरनैल ठाकुर,कृष्णा स्टूडियो,और श्री शीतला माता मंदिर के सभी सदस्यों ने पुष्प वर्षा करके पालकी का स्वागत किया और संतो को सम्मानित भी किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें