संस्था की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जाने वाले कैंपों की तैयारी पूरी / खालसा अजनोहा
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
जथेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदियाल सिंह जी अजनोहा का पैतृक गांव अजनोहा, इन महापुरुषों के इलाके में प्रतिष्ठित संस्था गरीब का मुंह, गुरु की गोलक संस्था (रजि.) अजनोहा कई वर्षों से लोक-कल्याण के कार्य कर रही है।संस्था की ओर से, धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज की अपार कृपा से क्षेत्रवासी और एनआरआई संगतों के सहयोग से, सातवें पातशाह श्री गुरु हरिराए महाराज जी द्वारा आशीषित बाबा यख्ख जी के पैतृक गांव नरूर में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और प्रयोगशाला चलाई जा रही है।इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा ने बताया कि गुरु नानक डिस्पेंसरी और प्रयोगशाला, गांव नरूड के सहयोग से और एनआरआई भाइयों की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और लैबोरेटरी, नरूर में संस्था की टीम ने बैठक कर यह फैसला लिया।संस्था की ओर से सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। संगठन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में अधिक से अधिक कैंप लगाए जाएंगे। संगतों से तन, मन, धन से सहयोग देने की अपील की गई है। जो संगत हाथों से सेवा करने के इच्छुक हैं, वे अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं इस अवसर पर संस्था प्रमुख भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, सुरिंदर पाल सिंह, बलजीत सिंह बिल्ला, उंकार सिंह नरूर, जतिंदर सिंह खालसा मुखलियाणा, सुखविंदर सिंह खालसा अजनोहा, बरिंदर सिंह बिंदर पंझौड़ा, हरमन सिंह खालसा नडालों, जरनैल सिंह अजनोहा, अमरजीत सिंह कुक्कोवाल, सुमीत पाल सिंह अजनोहा, हरदीप सिंह नसीराबाद, सुखदेव सिंह मुखलियाणा, सतविंदर सिंह मंझ आदि उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें