Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 21 सितंबर 2025

गुरु रविदास जी के सम्मान में यात्रा का खुरालगढ़ में भव्य स्वागत

 गुरु रविदास जी के सम्मान में यात्रा का खुरालगढ़ में भव्य स्वागत

हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा


गुरु रविदास जी के सम्मान में बहुजन समाज पार्टी द्वारा, पंजाब के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य अवतार सिंह करीमपुरी की अगुवाई में "पंजाब संभालो" अभियान के तहत विशाल सम्मान यात्रा ऐतिहासिक स्थान श्री गुरु रविदास बेगमपुरा सदन खुरालगढ़ साहिब पहुंची। यहां गुरु रविदास साधू संप्रदाय (रजि.) पंजाब के अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबे-जौड़े, संत इंदर दास (महासचिव), संत विनयमुनि (जम्मू), बहन संतोष कुमारी (बिल्डिंग इंचार्ज), संत जगीर सिंह (सरबत भला आश्रम नंदाचौर), बाबा बलकार सिंह तग्गड़ वडाला व अन्य संत समाज की अगुवाई में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस यात्रा में हज़ारों बसपा कार्यकर्ताओं और गुरु रविदास जी के भक्त शामिल हुए।


इस अवसर पर बहन संतोष कुमारी ने स्वागत करते हुए कहा कि गुरु रविदास जी के चरण-छोह ऐतिहासिक स्थल श्री खुरालगढ़ साहिब को सरकार ने शराब के ठेके और अवैध शाखाओं के जरिए नशे का अड्डा बना दिया है, जिसकी वह कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार खुरालगढ़ साहिब को नशा-मुक्त पवित्र स्थल घोषित करे।


इस मौके पर डॉ. करीमपुरी ने कहा कि गुरु रविदास जी के घरों की बेअदबी के खिलाफ, उनके सम्मान में बहुजन समाज मैदान में उतर चुका है और इसे संत समाज का बड़ा आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी के सुझाए "बेगमपुरा शहर" जैसे समाज के निर्माण के लिए संत समाज आगे आए। साथ ही उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक श्री कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर फिल्लौर में राज्य स्तरीय "पंजाब संभालो रैली" होगी, जिसमें भारी संख्या में संगतें जुटेंगी।


करीमपुरी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नशों के खिलाफ युद्ध, शिक्षा नीति, स्वास्थ्य सेवाएं, कानून-व्यवस्था – हर क्षेत्र में सरकार असफल साबित हुई है। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर साजिश के तहत गुरु रविदास जी के स्थानों और बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों को अपमान का निशाना बनाया जा रहा है। धलेता गांव में गुरु रविदास जी के घर पर हमले और खुरालगढ़ साहिब में चल रही अवैध शाखाओं और शराब के ठेकों को लेकर संगतों में गुस्से और विरोध की लहर फैल चुकी है।


उन्होंने कहा कि चांग बिसोई (जिला हुशियारपुर) में ग़ुरु घर को पंचायत घर में बदलने और गुरु रविदास के मंदिरों को मोहल्ला क्लीनिकों में बदलने की कोशिश बसपा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।


श्री खुरालगढ़ साहिब से शुरू हुई यह विशाल सम्मान यात्रा पंजाब की राजनीति में एक नया परिवर्तन लाएगी।


इस अवसर पर पार्टी के राज्य कोऑर्डिनेटर अजीत सिंह भैणी, चौधरी गुरनाम सिंह, एडवोकेट राजिंदर कुमार, राज्य महासचिव भगवान दास सिद्धू, हरजिंदर कौर करीमपुरी, राज्य सचिव मनिंदर शेरपुरी, सुखदेव बिंटा, जिला अध्यक्ष दलजीत राय, एडवोकेट धर्मिंदर दादरा (जिला महासचिव), एडवोकेट पलविंदर माणा (इंचार्ज चब्बेवाल), मदन सिंह बैस (इंचार्ज हुशियारपुर), सुरजीत महिमी, बख्शीश भीम और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

 गुरु रविदास जी के सम्मान में यात्रा का खुरालगढ़ में भव्य स्वागत
  • Title : गुरु रविदास जी के सम्मान में यात्रा का खुरालगढ़ में भव्य स्वागत
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 21, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top