Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 25 अगस्त 2025

लोक प्रशासन में नेतृत्व और नैतिक शासन की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन एपीजे इंस्टीट्यूट, जालंधर में

 “लोक प्रशासन में नेतृत्व और नैतिक शासन की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन एपीजे इंस्टीट्यूट, जालंधर में

 


जालंधर/ दलजीत अजनोहा 

एनजीओ A4C (दसूहा) और एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस, जालंधर के संयुक्त तत्वावधान में “लोक प्रशासन में नेतृत्व और नैतिक शासन की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन 26 अगस्त 2025 को सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा।


इस कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस, जालंधर के निदेशक डॉ. राजेश बग्गा और एनजीओ A4C (दसूहा) के अध्यक्ष संजीव कुमार ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की।


सेमिनार में विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जिनमें आयकर आयुक्त जालंधर सुश्री बलविंदर कौर (आईआरएस) मुख्य अतिथि के रूप में, तथा उपायुक्त होशियारपुर सुश्री ओइशी मंडल (आईएएस) विशेष वीआईपी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में ग्रीन प्लेनेट के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. कमलजीत सिंह तथा चीमा बॉयलर्स लिमिटेड के चेयरमैन हरजिंदर सिंह चीमा भी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएँगे।


आयोजकों ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों, युवा पेशेवरों और शिक्षाविदों को नैतिक शासन और दूरदर्शी नेतृत्व की महत्ता से अवगत कराना है। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योग जगत के नेताओं और युवाओं के बीच संवाद का मंच उपलब्ध होगा, जिससे पारदर्शी, जवाबदेह और नैतिक शासन प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में विचार-विमर्श हो सके।


यह आयोजन विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, समाजसेवियों और पेशेवरों की व्यापक भागीदारी का साक्षी बनेगा।

लोक प्रशासन में नेतृत्व और नैतिक शासन की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन एपीजे इंस्टीट्यूट, जालंधर में
  • Title : लोक प्रशासन में नेतृत्व और नैतिक शासन की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन एपीजे इंस्टीट्यूट, जालंधर में
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 25, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top